spot_img

Top 5 This Week

Related Posts

सर्दियों के मौसम में मात्र 7000 में घूम के आए विदेश, इतने में होटल बुकिंग भी हो जाएगा

अगर आप भी विदेशी धरती पर घूमना चाहते हैं तो आपको एकदम सस्ता प्लान बताने वाले हैं जिसमें आप 7000 में 2 दिन रुक कर घूम कर वापस घर आ सकते हैं भारत का नजदीकी देश है नेपाल जाने कैसे 7000 में घूमें।

इस समय सर्दियों का मौसम चल रहा है सर्दियों में घूमने वाले बहुत लोग हैं लेकिन बजट के अभाव में वह घूम नहीं पाते हैं विदेशी धरती पर जाने के लिए आपको लाखों रुपए खर्च करना पड़ता है लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि नेपाल की धरती पर मात्र ₹7000 खर्च कर आप आराम से घूम सकते हैं जो नेपाल में कई टूरिस्ट पैलेस हैं नेपाल में जाना आपके लिए फायदे का सौदा है क्योंकि आपको वीजा की कोई पैसा नहीं देना है केवल आपको अपना गाड़ी भाड़ा ही लगेगा।

भारत के लोग सबसे ज्यादा अगर घूमने जाते हैं वह है दुबई लेकिन दुबई के लिए आपको 6000 से ₹7000 टूरिस्ट वीजा पर केवल खर्च करना पड़ता है यहां तक की कई ऐसे देश है जहां 6 से ₹7000 आपको टूरिस्ट वीजा पर खर्च करेंगे तभी आप घूम पाएंगे लेकिन नेपाल में घूमने के लिए आपको ₹1 भी खर्च करने की जरूरत नहीं है आप भारत के किसी भी कोने में है तो आप ₹7000 में नेपाल घूम लेंगे सबसे पहले आप ट्रेन पकड़िए ट्रेन से रक्सौल या जयनगर रेलवे स्टेशन पर आप पहुचिए इन दोनों स्टेशन पर पहुंचने के लिए भारत के किसी भी कोने में से ट्रेन का अधिकतम भाड़ा ₹1200 लगेगा, इन दोनों रेलवे स्टेशन से उतरने के बाद ऑटो रिक्शा से ₹20 देकर बस स्टेशन पहुंचे यहां से आप काठमांडू के लिए बस पकड़ ले जिनका भाड़ा इंडियन रुपया 700 से 900 के आसपास भाड़ा लगेगा बस से आप आराम से काठमांडू पहुंच जाएंगे।

काठमांडू में आपको होटल 700 से लेकर 1500 के बीच में मिल जाएगा होटल में अपना सामान रखकर अब आप नेपाल के काठमांडू शहर में घूम सकते हैं जहां आपको ट्रांसपोर्ट में अधिकतम खर्च ₹500 लगेंगे नेपाल में चंद्रगृह पर्वत, पशुपतिनाथ मंदिर, जैन मंदिर, बौद्ध मंदिर, समेत कई टूरिस्ट पैलेस पर जाकर आप घूम लेंगे फिर यहां से घूमने के बाद आप ₹500 खर्च कर पोखरा पहुंचेंगे जहां दुनिया की खूबसूरत नजारे देखने को मिलते हैं यहां आप घूम एक दीन में आराम से घूम लेंगे फिर वहां से आप बस से ₹1000 खर्च कर सीधे भारत बॉर्डर पर आकर रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़कर घर चला जाना है हो गया 7000 में आपका विदेशी सफर।

अगर आप इस तरह से नेपाल घूमते हैं तो आपको बहुत ज्यादा खर्च करने नहीं पड़ेंगे मात्र 7000 में अब घूम कर वापस अपने घर भी पहुंच जाएंगे और आप नेपाल में चार से पांच दिन रुकना चाहते हैं तो आपका अधिकतम खर्च ₹10000 आएगा लेकिन नेपाल मैं देखना और घूमने के लिए बहुत कुछ है और आपका एक विदेशी ट्रिप भी हो जाएगा ना वीजा की टेंशन ना पासपोर्ट का झंझट नेपाल जाने में आपको किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी दिल्ली से सीधे काठमांडू तक आपको बस मिल जाएगा यूपी की गोरखपुर से काठमांडू तक बस चलती है बनारस से काठमांडू तक बस चलता है।

Popular Articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×