पूरे भारत में देवरिया जनपद का एक मंदिर काफी प्रसिद्ध है मान्यता है कि यहां पर पूजा पाठ करने से होती है पुत्र की प्राप्ति यही वजह है कि मंदिर पर बिहार उत्तर प्रदेश कि कोने-कोने से लोग पहुंचकर पूजा अर्चना करते हैं लोगों का मनोकामना पूर्ण भी होता है जिसका साक्ष है मंदिर पर बंधा घंटा मान्यता है कि जिनकी मन्नत पूरी होती है वह मंदिर पर एक घंटा बांधकर जाते हैं इसी वजह से साल के 12 महीने मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है ।
देवरिया मठिया दुर्गा मंदिर Deoria Mathia Durga Temple
मैं बात कर रहा हूं देवरिया जनपद के मठिया दुर्गा मंदिर की यह दुर्गा मंदिर काफी प्रसिद्ध है यहां के मुख्य पुजारी का कहना है कि इस मंदिर में सच्चे दिल से जो मांगो वह मन्नत पूरी होती है ज्यादातर लोग दुर्गा मंदिर में संतान प्राप्ति के लिए आते हैं और उनका मन्नत पूरा होता है जिनका मनत पुरा होता है वह मंदिर में एक घंटा बांधकर जाते हैं यही वजह है कि मठिया दुर्गा मंदिर में 15000 के आसपास घंटा बांधा गया है इस मंदिर में जो भी श्रद्धालु दर्शन करने जाते हैं सबसे पहले उनका दर्शन मंदिर में बांधा घंटा से होता है घंटा यह बताते हैं कि इस मंदिर की वैभव क्या है लोगों का आस्था इतना जुड़ा हुआ है कि लोगो का मन्नत पूरी होने पर दुर्गा मंदिर में घंटा बांधकर जाते हैं ।
मठिया दुर्गा मंदिर देवरिया से कितना दूर है। How far is Mathia Durga Temple from Deoria.
मठिया दुर्गा मंदिर जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर खोरी बारी के समीप मठिया गांव में स्थित है अगर कोई श्रद्धालु रेल मार्ग से जाना चाहे तो भटनी रेलवे स्टेशन से मात्र 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है । मंदिर की खास बात यह है कि कोई भी यहां पर पुजारी आप से पैसा मांगता नजर नहीं आएगा मंदिर पर गए हुए श्रद्धालु अपनी मर्जी से दान पेटी में दान करना चाहते हैं तो करते हैं । कोई उनसे दान की पैसा नहीं मांगता है मंदिर गांव में होने की वजह से थोड़ी सी जगह की कमी है लेकिन फिर भी जिन महिलाओं को पुत्र प्राप्त नहीं होता है इस मंदिर में दर्शन मात्र से उन्हें संतान प्राप्ति हो जाती है कहा जाता है कि भारत का इकलौता ऐसा दुर्गा मंदिर है जहां दर्शन करने से संतान प्राप्ति होता है ऐसा मैं नहीं कह रहा हूं यहां आने वाले श्रद्धालु बताते हैं जैसे आप नीचे दिए गए वीडियो में देख सकते हैं ।