पिंडरा पुल का एप्रोच हुआ क्षतिग्रस्त नदी के कटान से यातायात भी बाधित

देवरिया जनपद के पिंडरा पुल का एप्रोच एक बार फिर क्षतिग्रस्त हो गया है बीते दिन नदी में अचानक कटान शुरू किया और पिडरा पुल एप्रोच नदी ने काट कर अपने साथ बहा ले गई जिसके बाद आनन-फानन में जिला प्रशासन के लोग पहुंचे मिट्टी के द्वारा उस से भरा जा रहा था कुछ हद तक प्रशासन कामयाब हो गया था और मिट्टी से से तंदुरुस्त कर दिया गया था यातायात भी शुरू हो गई थी चार पहिया वाहन को आने-जाने की अनुमति मिल गई थी लेकिन 30 तारीख के रात में अचानक नदी ने फिर कटान शुरू किया और एप्रोच को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया जैसी सूचना मिली कि नदी फिर कटान कर रही है अधिकारियों के हाथ-पांव फूलने लगे मौके पर जिला मुख्यालय से पीडब्ल्यूडी के अधिकारी सीईओ अन्य अधिकारी पुल के पास पहुंचे खतरा को देखते हुए पुल के दोनों बगल से यातायात को रोक दिया गया जिससे किसी तरह की घटना ना हो वही कटान को रोकने के लिए पेड़ों को काटकर नदी में डाला जा रहा था लेकिन उसे कुछ खास लाभ होते हुए नहीं दिखा पिडरा पुल रोड बाधित होने से दो ववा क्षेत्र के 52 गांव के लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है क्योंकि एकमात्र सड़क जो जिला मुख्यालय को जोड़ता है उससे यातायात बाधित कर दी गई है देवरिया पहुंचने के लिए दोववा क्षेत्र के लोगों को लंबी रास्ता से होकर जिला मुख्यालय पहुंचना पड़ रहा है जिसे काफी दिक्कत हो रही है वहीं जिला प्रशासन मामले को गंभीर देखते हुए युद्ध स्तर पर यातायात शुरू करने पर लगी हुई है लेकिन गोरा नदी रूद्र रूप धारण कर लगातार कटान कर रही है आज पिडरा पुल पर जिला अधिकारी जितेंद्र प्रताप व पुलिस अध्यक्ष संकल्प शर्मा भी निरीक्षण करने पहुंचे मौजूद अधिकारियों को जल्द से जल्द यातायात शुरू करने एप्रोच को सही करने की बात कहें जिससे लोगों की समस्या हल हो जाए लेकिन लगातार कटान तेजी से हो रहा है गोरा नदी को हिंसक नदी भी कुछ लोग कहते हैं क्योंकि पचलड़ी चौराहे पर अगले साल एक मकान भरभरा कर नदी में विलीन हो गया था जिससे क्षेत्र के लोगों में काफी डरे हुए हैं आवागमन बाधित होने की वजह से लोग काफी परेशान हैं देखने वाली बात यह होगी कि जिला प्रशासन रोड को कब सही करते हैं अब ओर कब यातायात शुरू होगा

AD4A