सड़क को बनवाने को लेकर लार युवा मोर्चा ने पदयात्रा कर सड़क बनाने का किया माँग।

new लार देवरिया।

लार से पिण्डी सड़क मार्ग जो भस्करी गाँव के सामने सड़क बुरी तरह टूट गढ़े में हुआ तब्दील।

लार से पिण्डी सड़क मार्ग जो लगभग तीसों गावो को जाते हुये पिण्डी से भागलपुर होते हुए बलिया को जाती है
यह सड़क बुरी तरह से टूट चुकी है जिसपे इस पर आने जाने में राहगीरों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। और आये एक न एक दिन इस रोड पर चलते समय गिर जाने से दुर्घटना होती रहती है। इस जनहित के मुददों को लेकर लार नगर की समाजसेवी संस्था लार युवा मोर्चा के संरक्षक डॉ० मनीष कुशवाहा व संयोजक प्रियेश नाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में लार पिण्डी सड़क मार्ग को बनाने के लिये पिण्डी से लार तक पदयात्रा निकालकर सड़क को जल्द से जल्द बनाने की माँग की । इस पदयात्र कार्यक्रम के दौरान मोर्चा के अध्यक्ष आलिम लारी , महासचिव सचिन विश्वकर्मा ,कोशाध्यक्ष चंद्रशेखर कुशवाहा, सचिव रितुराज सिंह ,वरिष्ठ सदस्य राणा प्रताप सिंह , महफूल लारी , मारूफ अन्सारी , अविनाश पाण्डेय , अमर श्रीवास्तव , ओमनारायण सिंह , शिव प्रताप सिंह , राजू लारी , राकेश शर्मा , शिव मौर्य , धीरेन्द्र सिंह , आदि लोग व क्षेत्र के ग्रामीण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments