देवरिया में पुत्र की लंबी उम्र के लिए माता करती कठिन व्रत

कहां जाता है इस दुनिया में माता पिता अपने पुत्र पुत्रि को कभी बुरे हालात में नहीं देखना चाहते हैं माता अपने बेटा बेटी के लिए दुनिया के किसी भी समस्या को सुलझा लेते हैं दुनिया में कुछ ऐसे भी वीडियो आज भी मौजूद है मां ने अपनी जान देकर अपनी बेटा बेटी की जान बचाई हो आज वैसे ही देवरिया जनपद में देखने को मिला ग्रामीण क्षेत्रों में जिउतिया पर्व मनाई जारही है जो काफी कठिन होता है जो महिलाएं अपने पुत्र की लंबी उम्र के लिए रखते हैं सुबह दही चूड़ा खाकर 24 घंटे से ज्यादा निर्जल व्रत रखती हैं।

जो महिला जितने ज्यादा देर तक निर्जल व्रत रखती हैं उनके पुत्रों के लिए उतना अच्छा माना जाता है यही वजह है कि इस जिउतिया पर्व को विशेष दर्जा प्राप्त है आज पोखरा तालाब नदी के किनारे महिला पहुंचकर स्नान करने के बाद अरियार बरियार की पूजा पाठ की साथ में अपने पुत्र की लंबी उम्र की कामना की वही देवरिया जनपद के हनुमान मंदिर पर महिलाओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा हजारों की संख्या में महिला हनुमान मंदिर पहुंची जहां तलाब में पूजा पाठ करने के बाद मौजूद पांडा से कथा सुनी महिलाओं का कहना है कि हम लोगों का यह व्रत काफी कठिन होता है 24 से 30 घंटे तक बिना कुछ खाए पिए हम लोग रहती हैं जिउतिया पर्व साल में एक बार आता है लेकिन काफी कठिन होती है इस पर्व को पुरुष भी रखते हैं यही वजह है कि आज मंदिरों में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे

AD4A