deoria news देवरिया मानवाधिकार सहायता संघ ने ली पीड़ित परिवारों की जानकारी

मानव अधिकार सहायता संघ ने देवरिया जिले के सलेमपुर मैं सिंचाई विभाग के डाक बंगले पर बैठक की जिसकी अध्यक्षता जिले के जिला अध्यक्ष अखिलेश कुमार योगी ने किया और संचालन लार ब्लॉक अध्यक्ष मोहन यादव ने किया अखिलेश कुमार योगी ने कहा की सभी पदाधिकारी अपने जिले की प्रत्येक गांव शहर नगर में कहीं भी कोई पीड़ित व्यक्ति है मानवाधिकार जागरूकता के तहत सूचना तुरंत दें सूचना पाते ही ब्लॉक भागलपुर तहसील बरहज ग्राम सुकरौली थाना खुखुंदू सुकरौली गांव मैं एक मजदूर परिवार के घर में दो मृत्यु हुई सुकरौली गांव में संजय प्रसाद के मृत्यु के 15 दिन बाद पुत्र धनूप कुमार की गंभीर बीमारी से मृत्यु हो गई मृत्यु जिससे परिवार में दुख लहर छाई हुई है जिसकी सुचना जिला कोषाध्यक्ष रामप्रवेश को मिला सूचना पाते ही तुरंत जिले के सारे पदाधिकारी मिलकर के चंदा एकत्रित कर के उस पीड़ित परिवार में पहुंचकर मदद किए जिसमें सुकरौली ग्राम प्रधान श्रीमती फूलमती देवी पत्नी विजय उर्फ हंटर यादव व पीड़ित पीड़ित परिवार के सविता देवी देवी पत्नी स्वर्गीय संजय प्रसाद पुत्र स्व धनुप कुमार ,स्व o संजय प्रसाद पुत्रगण स्वरूप कुमार,पुत्री शिल्पी , व डिंपी, पीड़ित परिवार से श्री रामनक्षत्र प्रसाद, श्री श्याम बली प्रसाद, रामप्रवेश प्रसाद अदालत प्रसाद, जयपती प्रसाद,राजपति प्रसाद, दीनदयाल, मनोज कुमार, राजू कुमार, सतीश प्रसाद, संदीप प्रसाद, गोविंद कुमार इत्यादि इस परिवार के उपस्थिति में मानवाधिकार के पदाधिकारियों ने मदद किया और जिला अध्यक्ष अखिलेश कुमार योगी ने कहा पीड़ित परिवार की बच्चियों को हमारे संगठन के माध्यम से शादी कराने की जिम्मेदारी लिया है और सरकारी योजनाओं के तहत लाभ दिलवाने का संकल्प लिया।इस पीड़ित से जिला मीडिया प्रभारी रामप्रवेश,जिला महामंत्री सुनील कुमार,अमिताभ भगत,लार ब्लाक अध्यक्ष मोहन लाल यादव,प्रभारी बीरबल यादव, डा o जियूत साहनी,रमाकांत गौड़,अवधेश आदि लोगो ने पीड़ित परिवार से बात करके शांति का अवसाशन दिये।तथा सभी ने ईशवर से प्रार्थना करके हम सब का मदद करे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments