Bahraich News: बहराइच में फिर भेड़िये ने किया हमला, मासूम और बुजुर्ग को बनाया निशाना

बहराइच से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर भेड़ियों ने एक बार फिर दहलाया महसी इलाका बहराइच में फिर बढ़ा भेड़िये का आतंक तड़के की सुबह 2 लोगों पर किया भेड़िये ने हमला एक बच्चे और एक व्यक्ति पर किया हमला नकाही के 8 साल के पारस और दरहिया कुट्टी के 55 वर्षीय कुन्नूलाल पर भेड़िये ने किया हमला सीएचसी महसी में दोनों का इलाज जारी

बहराइच वन प्रभाग के हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम मौकूपुरवा नकाही निवासी कुन्नू (55) घर के बाहर सो रहे थे। देर रात को ग्रामीण पर भेड़िया ने हमला कर दिया। इसके बाद भेड़िया ने पड़ोसी जंगलपुरवा दरहिया गांव निवासी पारस पर हमला किया। हमले में दोनों घायल हो गए। परिवार के लोगों ने शोर मचाते हुए भेड़िया को खदेड़ा। दोनों घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। यहां पर बालक की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल दोनों का इलाज चल रहा है।

आदमखोर भेड़िया की हमले में आठ बच्चों सहित महिला एक लोगों की मौत हो चुकी है जबकि खूंखार भेड़िया के हमले में 40 से अधिक लोग घायल हुए हैं महसी तहसील क्षेत्र के 40 गांव में भेड़िए का आतंक लगातार जारी

वहीं घटना की जानकारी होते ही वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे। सभी ने ग्रामीणों से वार्ता कर सतर्क रहने के लिए कहा। भारी सुरक्षा के बीच हमला वन विभाग के लिए भी चुनौती बन गई है।

AD4A