Deoria News: पोस्टमास्टर जनरल ने डाक कर्मचारियों एवं ग्रामीण डाक सेवकों के साथ की समीक्षा बैठक

देवरिया पोस्टमास्टर जनरल गौरव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में देवरिया मण्डल के मण्डलाध्यक्ष, उप मण्डलाध्यक्षों, मेल ओवरसियर, डाक कर्मचारियों एवं ग्रामीण डाक सेवकों के साथ समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया।


इस अवसर पर पोस्टमास्टर जनरल द्वारा सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिया गया एवं उन्हे प्रोत्साहित किया गया कि वह डाकघर की बचत बैंक सेवाओं, जीवन बीमा सेवाओं, वितरण एवं स्पीड पोस्ट, रजिस्टर्ड लेटर, पार्सल आदि बुकिंग सेवाओं, आधार नामांकन एवं अपडेशन, डाकघर पासपोर्ट सेवा केन्द्र के साथ-साथ इंडिया पोस्ट्स पेमेंट्स बैंक (आई.पी.पी.बी.) की बहुउपयोगी सेवाओं जैसे कि डोर स्टेप बैकिंग, साधारण बीमा, ए.ई.पी.एस., सी.ई.एल.सी. (बच्चों का आधार) के जरिये देवरिया डाक मण्डल के घर-घर में अपनी पहुँच बनायें और आमजन को डाक विभाग के साथ जोड़ें।


पोस्टमास्टर जनरल द्वारा विभिन्न आवंटित लक्ष्यों की पूर्ति पर भी जोर दिया गया और इसके लिए कर्मचारियों के प्रशिक्षण एवं कल्याण पर भी बल दिया गया।पोस्टमास्टर जनरल द्वारा मुख्य डाकघर परिसर में वृक्षारोपण किया गया।

AD4A