spot_img

Top 5 This Week

Related Posts

Deoria देवरिया के वह 4 लोग जो सोशल मीडिया से बने करोड़पति

आप सोशल मीडिया के बारे में तो जानते ही हैं क्योंकि यह खबर आप सोशल मीडिया के माध्यम से ही पढ़ रहे हैं क्योंकि इंटरनेट में वह ताकत है कि रातों-रात लोगों को करोड़पति बना देता है करोड़पति से रोडपति भी बना देता है तो आज हम आपको बताएंगे देवरिया जनपद के 4 ऐसे लोगों के बारे में जो इंटरनेट से करोड़पति बन गए आज उन्हें भारत के कोने कोने में लोग जानते हैं क्योंकि देवरिया जनपद उत्तर प्रदेश का अंतिम छोर है इसके बाद बिहार शुरू हो जाता है यहां के ऐसे 4 लोग हैं जो आज पूरे भारत में अपना नाम कायम किए हुए हैं और यूट्यूब ट्विटर स्टाग्राम फेसबुक जैसे साइडों से करोड़पति हो गए आप के लिए यह जानना बेहद जरूरी है आइए आपको बताते हैं पहले नंबर कौन वह व्यक्ति है जो सोशल मीडिया से बना करोड़पति ।

देवरिया में सोशल मीडिया से कौन बना करोड़पति।

देवरिया में भी ऐसे लोग हैं जो सोशल मीडिया से नाम शोहरत पैसा सब कुछ कमाए हैं पहले नंबर पर आते हैं खान सर वही पटना वाले खान सर जिन्हें आप पटना के नाम से जानते हैं लेकिन खान सर का पैतृक गांव देवरिया जनपद के भाटपार रानी में है जो सोशल मीडिया पर इतने फेमस है कि केवल खान लिखने से गूगल आपको खान सर दिखाने लगेगा जिन्होंने यूट्यूब से पैसा नाम सब कुछ काम आए हैं खान सर आज यूट्यूब के अलावा फेसबुक ऑनलाइन क्लास चलाकर महीनों के लाखों रुपए कमाते हैं जिनकी यूट्यूब पर वीडियो अपलोड होते ही मिलियन क्रॉस कर जाती है यह देवरिया के पहले ऐसे व्यक्ति है जो सोशल मीडिया से करोड़पति बन गए

देवरिया का हुआ दूसरा व्यक्ति जो सोशल मीडिया से बना करोड़पति ।

दूसरे नंबर पर हैं भोजपुरी के गायक शिल्पी राज यह भी देवरिया जनपद के भाटपार रानी के रहने वाली हैं जो सोशल मीडिया से ही करोड़ों रुपए कमाई कर ली यूट्यूब पर शिल्पी राज का गाना इतना वायरल हुआ कि आज उनका फैन फ्लावर करोड़ों में है उत्तर प्रदेश बिहार के अलावा महाराष्ट्र गुजरात मध्य प्रदेश राजस्थान अन्य राज्यों में भी शिल्पी राज के गाने लो खूब सुनते हैं यहां तक कि विदेशों में भी भारतीय मूलक के लोग है शिल्पी राज के गाने सुनते हैं जो यूट्यूब से इतनी फेमस हुई कि आज उनका एक नाईट सो लाखों रुपए से ज्यादा में बुक होता है साल में शिल्पी राज 100 से 200 सो कर देती हैं तो आप सोच सकते हैं कि यूट्यूब सोशल मीडिया से शिल्पी राज ने नाम शोहरत और पैसा सब कमाई है ।

देवरिया के तीसरे वह व्यक्ति जो सोशल मीडिया से कमाए करोड़ों रुपए ।

देवरिया जनपद का वह तीसरा व्यक्ति जो आज यूट्यूब वेबसाइट फेसबुक एफिलिएट मार्केट से करोड़ों रुपए का इनकम कर अपना नाम सभी यूट्यूबरो के जुबां पर ले आ दिया वह देवरिया जनपद के रहने वाले सतीश कुशवाहा जो यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कर मिलियन में सब्सक्राइबर कर लिए है वेबसाइट और एफिलिएट मार्केट से साल के 50 लाख के आसपास कमाते हैं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सतीश कुशवाहा यूट्यूब पर फेमस व्यक्ति हैं यह थे देवरिया जनपद की तीसरा वह व्यक्ति जो यूट्यूब से करोड़पति बने ।

चौथा नंबर पर देवरिया जनपद के भाटपार रानी क्षेत्र के एक युवक ने रातों-रात सोशल मीडिया से 7000000 रुपय जीत लिया dream11 पर सट्टा लगाकर युवक ने जीता 7000000 यह देवरिया जनपद के उन लोगों की लिस्ट जो सोशल मीडिया से करोड़पति बने

Popular Articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×