महिला ने जन्म दिया पत्थर का बच्चा woman gave birth to a stone child महिला को इसकी खबर तक नहीं थी महिला को जब पता चला तो पैरों तले जमीन खिसक गए

एक अजीबोगरीब घटना आपको बता दें एक महिला ने पैदा किया पत्थर का बच्चा 15 साल तक पेट मे पलता रहा उस महिला को उसकी खबर भी नहीं थी आप को बता दें कि इंसान के शरीर से ज्यादा कांप्लेक्स चीजें सायद ही दूसरी होंगे कई बार तो खुद इंसान को नहीं पता चलता है कि उसके शरीर के अंदर क्या हो रहा है ऐसे ही एक खबर महाराष्ट्र के नागपुर से आया है जहां की रहने वाली महिला को 15 साल तक यह खबर नहीं थी कि उसके पेट में बच्चा मौजूद है जन्म दिया तब उसे पता चला कि यह बच्चा पत्थर का है

महिला को इसकी खबर तक नहीं थी

और इस महिला को 15 साल तक अंदाजा भी नहीं लगा कि उसके पेट में किसी कोने में कोई बच्चा भी है दर्द और परेशानियों के बाद उसका जब अप्रेसन किया गया तो महिला ने एक पत्थर के बच्चों को जन्म दिया
महीला को पिछले 3 साल से लगातार उल्टियां हो रही थी और पेट में दर्द इस तरह के अनेकों पेट से जुड़ी बीमारियों उसे सता रही थी और वह महिला किसी डॉक्टर के यहां दिखाने जाती तो वह पेनकिलर और गैस की समस्या से जुड़ी दवाइयां दे दिया करते थे लेकिन उस दवाइयां से महिला को कोई खास राहत नहीं मिलता था हालांकि किसी को यह पता नहीं था और उस महिला को इन दवाइयों से कोई खास राहत नहीं मिलती थी जब महिला नर्सिंग होम में जाकर सीटी स्कैन कराया तो उसके पैरों तले से जमीन खिसक गया

बता दें कि महिला ने नागपुर के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में सीटी स्कैन कराया था जहां डॉक्टरों ने महिला को आत में पत्थर जैसा कुछ दिखाई देने वाला बताया जब उसकी लेप्रोस्कोपी की गई तो पता चला कि वह स्टोन नहीं बल्कि 4 महीने का बच्चा है डॉक्टर भी देख कर चौक गए क्योंकि यह काफी दुर्लभ मामला था उसके बाद डॉक्टरों ने मिलकर महिला की जल्द से जल्द ऑपरेशन में जुट गए और ऑपरेशन किया 2 घंटे सर्जरी चली डॉक्टरों ने महिला के पेट से स्टोन बेबी यानी पत्थर का बच्चे को बाहर निकाला महिला ने 15 साल पहले गर्भ ठहरने के बाद अबर्सन कराई थी क्योंकि वह बच्चे के लिए तैयार नहीं थी उसी दौरान यह बच्चा महिला की आत में जाकर फस गया था

डॉक्टरों का क्या कहना है

आपको डॉक्टरों के भाषा में बताएं तो ऐसे में स्टोन बीवी को लिथोपेडियन कहा जाता है और पिछले 4 सालों में स्टोन बीवी की 300 मामले सामने आए हैं अबर्सन के 11 हजार मामले में ऐसा होता है कि बच्चा शरीर में कहीं और जाकर फस जाए यह घटना साल 2007 की है जिसे महिला के साथ यह हुआ वह महिला फिलहाल में स्वस्थ है

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Get it on Google Play