wedding story: 60 साल के बुजुर्ग ने 24 साल की लड़की से किया शादी फिर भी गांव वाले बुजुर्गों का कर रहे हैं तारीफ

इन दिनों राजस्थान की एक शादी काफी चर्चा का विषय बना है 60 साल का दूल्हा और 24 साल का दुल्हन धूमधाम से हुई शादी ग्रामीणों में खुशी का माहौल आपने देखा होगा कि जब इस तरह की शादी होती है तो लोग काफी गुस्से में होते हैं क्योंकि उम्र का काफी फर्क होता है जहां लड़की का उम्र 24 साल है वही दूल्हे का उम्र 60 वर्ष है दोगुना से ज्यादा फर्क है लेकिन फिर भी पूरे ग्रामीण खुश हैं इसके पीछे का हकीकत जानकर आप भी चौंक जाएंगे,

यह पूरी कहानी राजस्थान के दोसा जिले का है लालसोट के नवरंग पूरा गांव के रहने वाले दूल्हा का नाम बल्लू राम और बलराम 40 साल से गांव के शिव मंदिर में पूजा पाठ करता था भगवान के भक्ति करने की वजह से बल्लू राम ने शादी नहीं किया था लेकिन अचानक 60 की उम्र में बल्लू राम ने शादी की इच्छा जताई जिसके बाद लड़की की तलाश शुरू हो गई थी इसी जिले के नापा का बास रहने वाली विनीता के बारे में पता चला तो बल्लू राम के घर वाले विनीता के घर रिश्ते लेकर पहुंचे उम्र के इतना बड़ा फर्क के बाद लड़की के घर वालों ने शादी के लिए मान गए और दोनों गांव के लोगों ने मिलजुल कर शादी कराई,

लड़की विनीता जब 12 साल की थी तभी उसके घर के आंगन में एक पेड़ था जिसके ऊपर गिर गया था और विनीता दिव्यांग हो गई थी जिसकी शादी नहीं हो पा रही थी घरवाले काफी परेशान थे बीच में एक लड़का मिला भी था लेकिन वह भी दिव्यांग था जिस वजह से घर वालों ने शादी नहीं किया कि बिनीता का ध्यान कौन रखेगा लेकिन बल्लू राम कि जब शादी का रिश्ता आया तो घरवाले खुश हो गए कि विनीता की शादी भी हो जाएगा और इसका ख्याल भी अच्छा से रखेंगे जिसके बाद शादी 3 मई को पूरे रीति रिवाज के साथ दोनों गांव के लोग ने मिलकर करा दी सात फेरे में विनीता के भाई ने बहन को गोद में लेकर दूल्हा के साथ घुमा दूल्हा बल्लू उर्फ बलराम ने कहा कि यभी हमारे लिए पिनया का कार्य है जो एक दिव्यांग लड़की को अपना जीवनसाथी बनाया इस कार्य को देखते हुए दोनों गांव के लोगों ने बल्लू उर्फ बलराम की काफी तारीफ की 60 वर्ष होने के बाद भी लोगों इसे शादी से काफी खुश हैं

AD4A