Virat Kohli 50th ODI Century: विराट का 50 वा सेंचुरी लगते ही अनुष्का शर्मा ने कुछ इस अंदाज मे विराट को दि सुभ कामनाए

अनुष्का को दी फ्लाइंग किस

विराट कोहली के 50वें शतक को वानखेड़े के मैदान पर मौजूद हर इंसान ने सेलिब्रेट किया। विराट की सेंचुरी पूरी होने के बाद उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा भी बेहद खुश नजर आईं और उन्होंने कोहली पर फ्लाइंग किस की बौछार कर डाली। विराट ने भी बीच मैदान से अनुष्का को फ्लाइंग किस दी। अनुष्का इस खास पल पर थोड़ा भावुक होती हुई भी नजर आईं।

विराट ने सिर और दोनों हाथ को नीचे की तरफ झुकाते हुए स्टैंड्स में मौजूद सचिन का भी आशीर्वाद लिया। क्रिकेट के भगवान ने भी कोहली की इस यादगार पारी पर खड़े होकर तालियां बजाईं।
Virat Kohli Century: वानखेड़े के मैदान पर विराट कोहली ने इतिहास रच दिया है। वनडे क्रिकेट में अब सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड किंग कोहली के नाम हो गया है। विराट के बल्ले से यह ऐतिहासिक शतक वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे सेमीफाइनल मुकाबले में आया है।

इस तरह की यादगार पारी खेलने का इससे बढ़िया मंच शायद ही कोई और होता। विराट ने एकबार फिर साबित करके दिखाया है कि क्यों उनको बड़े मैच का प्लेयर कहा जाता है। कोहली ने वनडे में 50वां शतक लगाने का जश्न भी खास अंदाज में मनाया।

कैप्टन. लीडर. किंग. विराट कोहली ने ऐसे कई नाम कमाए हैं. उनके साथ अब एक और नाम जुड़ गया है. ‘किंग ऑफ वनडे क्रिकेट’. और जुड़े भी क्यों ना, इस बल्लेबाज़ ने क्रिकेट के गॉड सचिन तेंडुलकर को पीछे छोड़ दिया है. विराट के नाम अब वनडे क्रिकेट में 50 शतक हो गए हैं. वो इकलौते ऐसे बल्लेबाज़ हैं, जिन्होंने वनडे क्रिकेट के इतिहास में पचास बार 100 का आंकड़ा छू लिया हो.

घुटने के बल बैठे, सचिन से लिया आशीर्वाद

विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 50वां शतक जड़ने का जश्न भी अलग अंदाज में मनाया। विराट ने शतक पूरा करते ही पहले हवा में जोरदार छलांग लगाई। इसके बाद किंग कोहली घुटने के बल बैठ गए, विराट को देखकर ऐसा लगा कि मानो उनको खुद को भी यकीन नहीं हो रहा था कि उन्होंने सचिन तेंदुलकर का सबसे बड़ा रिकॉर्ड धराशायी कर डाला है।

Latest articles

Related articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×