UP News यूपी के इस जिले में खुदाई के दौरान मिला सोने के सिक्के बुलानी पड़ी पुलिस

इस आधुनिक दुनिया में चाहे वैज्ञानिक कितने भी टेक्निकल मशीन बना लिए हो चांद पर मंगल पर वैज्ञानिक पहुंच गए हो लेकिन धरती के अंदर क्या है अभी तक पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है यही वजह है कि कभी-कभी धरती से कुछ ऐसी चीज निकल जाता है जो वैज्ञानिकों के लिए शोध का विषय हो जाता है आज में बात करने वाला हूं उत्तर प्रदेश के एक ऐसे जिले के बारे में जहां घर की खुदाई के दौरान मिले बेशकीमती सोने के सिक्के और चांदी ताम्बे के सिक्के ,

उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में एक घर के निर्माण के लिए नीव की खुदाई चल रही थी इसी बीच मजदूरों को पीला धातु दिखाई दिया मजदूर और भी खुदाई करने लगे जिसमें एक एक कर सिक्का निकल ने लगा जिसमें 26 चांदी के सिक्के और 8 सोने के सिक्के मजदूरों को मिला मजदूरों ने बिना किसी को बताए इस सिक्के को एक ज्वेलर्स की दुकान पर भेज दिए पैसे मिलने के बाद ग्रामीणों में भोज करवाया जिसके बाद यह बात धीरे-धीरे ग्रामीणों में फैल गई की खुदाई में सोने और चांदी के सिक्के मिले हैं इसकी जानकारी किसी ने पुलिस को देदी मौके पर पहुंची पुलिस सभी मजदूरों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दिया पुलिस के मुताबिक पूछताछ में मजदूरों ने बताया कि 8 सोने और 26 चांदी और एक तांबे का सिक्का मिला था जो एक ज्वेलर्स को बेच दिया गया है पुलिस टीम ज्वेलर्स की दुकान पर पहुंची है और उसे भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जिसके बाद सिक्का बरामद हो गया है बरामद की गई सिक्का तहसीलदार को सौंप दिया गया तहसीलदार के द्वारा दिल्ली सहारनपुर रोड पर जो खुदाई का कार्य चल रहा था उसे बंद करवा दिया गया है और मौके पर पुलिस तैनात कर दी गई है जिसकी पूरी जांच पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग करेगा,

कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसारजो सिक्केका खुदाई में मिले हैं काफी पुराना प्रतीत हो रहे हैं बताया जा रहा है कि 1000 साल से भी ज्यादा पुराने सिक्के हैं सिक्का युसूफ बिन तश्फीन नामक अरब के बादशाह किस समय के हैं जिसे अमीर उल मुसलमीन के नाम से भी जाना जाता है ग्रामीण अंदेशा लगा रहे हैं कि वहां पर और भी सिक्का या खाजाना हो सकता है

AD4A