आज लग रहा है 2022 साल का आखिरी सूर्य ग्रहण जानिए सूर्य ग्रहण में क्या करें क्या ना करें

Surya grahan 2022 LIVE

2022 साल का आखिरी सूर्य ग्रहण आज लग रहा है इसका सूतक काल शुरू हो गया है सुबह 4:00 बजे से सूर्यग्रहण और चंद्रग्रहण यह खगोलीय घटना है लेकिन हिंदू धर्म में इसकी खास महत्व है धार्मिक मान्यताओं इससे जुड़ी हुई हैं ज्योतिषाचार्य के अनुसार सूतक काल को अशुभ माना जाता है ओर सूतक काल में किसी तरह का शुभ कार्य नहीं किया जाता है पूजा पाठ अब मुहूर्त दुकान कंपनी की उद्घाटन या नई कार्य आरंभ नहीं किया जाता है अशुभ माना जाता है

सूतक काल सूर्य ग्रहण में कब से शुरू हो जाता है

सूतक काल जब सूर्य ग्रहण लगता है उस से 12 घंटे पहले ही शुरू हो जाता है मान्यता है कि जब चंद्रकला लगता है तो 5 घंटे पहले सूतक काली मान्यता होता है लेकिन सूर्य ग्रहण लगता है तो 12 घंटे पहले सूतक काल शुरू हो जाती है

सूर्य ग्रहण की 10 बड़ी बातें

आज लगने वाला है यह सूर्य ग्रहण साल का आखिरी सूर्य ग्रहण है

यह सूर्य ग्रहण भारत में भी दिखेगा
यह सूर्य ग्रहण भारत में 4 बज के 22 मिनट के बाद से दिखाई देगा

यह सूर्य ग्रहण एक घंटा 19 मिनट तक रहेगा

सूतक काल सुबह 4:00 बजे से ही लग चुका है जो कि 12 घंटा रहेगा

सूर्य ग्रहण भारत में दिल्ली राजस्थान मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश उत्तराखंड श्रीनगर गुजरात लदाख बिहार से देखा जा सकता है

AD4A