ओप्पो के इस फोन को लेकर मोबाइल मार्केट में बड़ा हलचल। Oppo Find N2 Flip 5G

मोबाइल कंपनी ओप्पो ने एक ऐसा फोन लेकर सामने आई है जिसे देखकर सभी कंपनी की सांसे थम चुकी है ओप्पो का पहला फोल्ड होने वाला फोन भारत में 15 तारीख को लांच होने वाला है लॉन्च से पहले कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है यह फोन काफी आकर्षक दिख रहा है भारत में इसका डिमांड बढ़ गया है इस मोबाइल फोन को देखने वाला हर वक्त जा रहा है कि मैं इसे खरीद लो

मैं बात कर रहा हूं Oppo Find N2 Flip 5G या फोन आप फोल्ड कर सकते हैं दिखने में काफी आकर्षक लग रहा है जिसमें दो डिस्प्ले दिए गए हैं

Oppo Find N2 Flip 5G

ओप्पो के इस फोन के बारे में कुछ खास जानकारी तो नहीं है लेकिन कुछ एक्सपर्ट अनुमान लगा रहे हैं कि इसमें 6.8 इंच का प्राइमरी डिस्प्ले होगा और 3.26 इंच का AMOLED पैनल हो सकता है किसकी ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड है जो कलरओएस 13 पर काम करेगा । एक्सपर्ट के अनुसार Oppo Find N2 Flip 5G इस फोन का मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000+प्रोसेसर और 16Gb तक RPDDR रैम होगा और 512GB कमाल का स्टोरेज मिलेगा ।

Oppo Find N2 Flip 5G
बात किया जाए इस फोन की कैमरा की तो 50MP मेल कैमरा होगा 8MP ULTRA WIDE ANGLE LENS HOGA , अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस एक्सपोर्ट या अनुमान लगा रहे हैं कि यह कैमरा फ्रेंड के रुप में भी यूज किया जा सकता है जानकारी के अनुसार वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए डिस्प्ले पर 32MP का कैमरा होगा

भारत में सबसे ज्यादा दिक्कत होती है मोबाइल की चार्जिंग की चार्ज करने में घंटों समय लग जाता है तो इस Oppo Find N2 Flip 5G फुलकी फास्ट चार्जिंग के लिए 44W का फास्ट चार्जिंग बात की जाए इस फोन की तो बैटरी 4300mAh बैटरी यूनिट हो सकता है

Latest articles

Related articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×