भारत में उगता है दुनिया का सबसे महंगा आम ,Which is the most expensive mango in the world

यूं तो इस फल की कई तरह की प्रजातियां होती है कोई रसदार तो कोई गुदेदार, कुछ आम अपनी मिठास तो कुछ अपनी साइज की वजह से जाने जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं. हमारे देश में आम की एक ऐसी प्रजाती पाई जाती है. जिसकी कीमत लाखों में होती है. जिसकी सुरक्षा 3 गार्ड और 6 कुत्ते करते हैं.
आम का सीजन चल रहा है और हर कोई आम के मजे उठा रहा है. इसका नाम सुनते ही लोगों के मुंह में पानी आ जाता है और खाने के बाद आत्मा एकदम तृप्त हो जाती है.
कई लोग तो इस फल के ऐसे दीवाने होते हैं कि एक टाइम का खाना छोड़ केवल इसे ही खाकर अपना पेट भर लेते हैं. यूं तो इस फल की कई तरह की प्रजातियां होती है कोई रसदार तो कोई गुदेदार, कुछ आम अपनी मिठास तो कुछ अपनी साइज की वजह से जाने जाते हैं. यहां मालदा, लंगड़ा, दशहरी समेत कई ऐसे प्रजाति के आम पाए जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं. हमारे देश में आम (costliest mango )की एक ऐसी प्रजाती पाई जाती है. जिसकी कीमत लाखों में होती है. जिसकी सुरक्षा 3 गार्ड और 6 कुत्ते करते हैं. फल ऐसा है जिसका दीवाना हर उम्र के लोग है.
हम बात कर रहे हैं जापानी ब्रीड की मिजाकी आम के बारे में, जिसकी खेती मध्य प्रदेश के जबलपुर में होती है. इस आम का वजन लगभग 900 ग्राम के करीब होता है और इसकी कीमत दो लाख 70 हजार रुपए के करीब है. जबलपुर के रहने वाले संकल्प परिहार बड़े पैमाने पर आम की खेती करते हैं. साल 2020 में उन्होंने जापान के मियाजाकी से आम के कुछ पौधे मंगाए और उनकी खेती करने लगे जिससे उनको फायदा हुआ और फिर उन्होंने इसकी खेती बढ़ा दी. आम इतना महंगा है तो इसका चोरी होने का डर हर पल संकल्प परिहार सताता रहता है. इसके लिए उन्होंने इसकी सुरक्षा के लिए तीन गार्ड और नौ कुत्ते रखे हैं.
इस आम को लेकर देश के मशहूर उद्योगपति हर्ष गोयनका ट्वीट करते हुए बताया कि ये दुनिया का सबसे महंगा आम है और इसकी सुरक्षा किसी Vip से कम नहीं है. हर्ष गोयनका ट्वीट को खबर लिखे जाने तक 2300 से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है तो वहीं सैकड़ों रि-ट्वीट कर उसे शेयर किया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसकी खेती भारत में जबलपुर के अलावा बांग्लादेश, थाइलैंड और फिलीपिंस में भी होने लगी है. पूरी दुनिया में आम की 3000 से भी अधिक प्रजातियां पाई जाती हैं, लेकिन ये आम इसलिए खास है क्योंकि एक किलो की कीमत लाखों में होने के कारण आर्थिक पैमाने पर यह सही मायनों में ‘फलों का राजा’ लगता है. हालांकि, अगर आपको ऐसा आम मिले जिसकी कीमत 2.5 लाख रुपये से लेकर 3 लाख प्रति किलोग्राम हो तो ये फल मजा देने के अलावा आपके पसीने भी छुड़ा देगा।

AD4A