spot_img

Top 5 This Week

Related Posts

मुंह ताकता रह गया दुनिया तालिबान ने बना डाली सुपर कार ऐसी जुगाड़ देख दुनिया भी हैरान

एक सुपर कार इसके आसपास लगा यह हुजूम सबकी एक ही चाहत इस कार को छूने की स्पीड ऐसी कि यह पल भर में आसमान छू जाए आसपास लोगों को इस तस्वीर में देखकर आप यह समझ गए होंगे कि यह तस्वीर अफगानिस्तान की है और इसके आसपास खड़े लोग तालिबानी लगाते हैं पहली बार यह लड़ाके बंदूक नहीं बल्कि कार को देखते हुए नजर आ रहे हैं यकीन नहीं हो रहा ना जो तालिबान अपनी क्रूरता के लिए दुनिया में भर में फेमस है उनका ध्यान कार निर्माण पर फिर भी जा सकता है अफगानिस्तान ने एक सुपर कार का निर्माण किया है

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक अफगानिस्तान में टेक्निकल एजुकेशन के प्रमुख मौलवी गुलाम हैदर साहमद ने बताया कि पिछले 5 साल से इसे बनाने का काम जारी था तालिबान शासन आने के बाद इसका काम अब पूरा हो गया है हालाकी कार में इंटीरियर का कार्य अभी भी बाकी है इसमें अभी तक 40 से 50 लाख रुपए खर्च हो चुके हैं तालिबान शासन में निर्मित सुपर कार के परफॉर्मेंस के आंकड़े अभी तक सामने नहीं आई है हालांकि गुलाम हैदर शहामत अफगानिस्तान के तोरो न्यूज़ को बताया

मोडिफिकेशन इस तरह से किया गया है कि यदि आप इस कार की स्पीड बढ़ाते हैं तो इसका इंजन काफी पावरफुल है आप को बता दें कि तालिबान शासन वाला अफगानिस्तान अक्सर अपनी कट्टर सोच के लिए चर्चा में रहता है बंदूक की नोक पर अफगानिस्तान पर कब्जा करने वाला तालिबान आए दिन महिलाओं को घर से न निकलने वह शिक्षा पर पाबंदी लगाने के लिए चर्चा में रहता है

अब इस कार के वजह से एक बार फिर से वह सुर्खियों में है इसे पूरी तरह से अफगानिस्तान में ही बनाया गया है खास बात यह है कि यह सिर्फ एक आम कार नहीं यह सुपर कार है तालिबानियों ने इसे मेडालाइन का नाम दिया है

सुपरकार अभी भी प्रोटोटाइप चरण में है अफगानिस्तान की 30 इंजीनियरिंग की टीम ने इस कार को बनाया है इंजन को इस तरीके से मॉडिफाई किया गया है की हाई स्पीड में भी आसानी से चलाया जा सकता है इस कार को बनाने वाली कंपनी भविष्य में कार को इलेक्ट्रिक पावरटरी लगाने की योजना है इस कंपनी का कहना है कि इंजीनियर ने इसकी टेस्टिंग भी की है

लेकिन इसका कोई वीडियो चलती हुई कार कि नहीं दिखी लगभग सभी तस्वीरों में कार खड़ी नजर आ रही है और यह नहीं बताया गया है कि कार कैसी आवाज करती है हालाकी इस कार डिजाइन काफी अट्रैक्टिव है

इस कार को दुनिया से रूबरू कराया है तालिबान के उच्च शिक्षा मंत्री अब्दुल बाकी हककानी ने कहा उन्होंने कहा यह तालिबान शासक की आधुनिक विज्ञान की प्रती सही सोच को साबित करती है

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अफगानिस्तान सरकार यह कोशिश भी है कतर में इस साल होने वाली गाड़ियों की प्रदर्शन मैं इस सुपर कार मैडलाइन को भी पेश किया जाए आपको बता दें कि यह पहली बार है कि जब किसी सही काम को लेकर तालिबान की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है

Popular Articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×