सावन की दूसरी सोमवारी पर जारी हुआ फिल्म ‘पापा मैं छोटी से बड़ी हो गई’ का दूसरा पोस्टर

सावन की दूसरी सोमवारी पर जारी हुआ फिल्म ‘पापा मैं छोटी से बड़ी हो गई’ का दूसरा पोस्टर

भोजपुरी सिनेमा के चर्चित निर्माता, वितरक और अभिनेता कृष्णा कुमार एक बेहतरीन पारिवारिक और सामाजिक फिल्म लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म का नाम है ‘पापा मैं छोटी से बड़ी हो गई’। इस फिल्म का दूसरा पोस्टर आज पवित्र श्रावण मास की दूसरी सोमवारी के पावन अवसर पर जारी हो गया। पहले की तरह इस पोस्टर को भी लोगों द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है, जो फिल्म को परिभाषित करने वाला मालूम पड़ता है।

आपको बता दें कि कई वर्षो के बाद इस तरह का संवेदनशील पहला व दूसरा पोस्टर देखने को मिला है। यह अपने आप में बेहद अहम है। इस फिल्म का ट्रेलर भी अगले सप्ताह तक देखने को मिलेगा। ये कहना है फिल्म के अभिनेता और निर्माता कृष्णा कुमार का। उन्होंने कहा कि पोस्टर ने अभी तक सबों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। आगे जब ट्रेलर जारी होगा, तब यह दर्शकों के बीच और कौतूहल पैदा करने वाला है। यह फिल्म सबों को झकझोर देने वाली है। मनोरंजन तो होगा, लेकिन मानवीय संवेदनाओं को छूने वाली फिल्म ‘पापा मैं छोटी से बड़ी हो गई’ सबके दिलों में उतर जाने वाली है।

मयूरी पायल एंटरटेमेंट और ओम प्रोडक्शन हाउस प्रस्तुत फिल्म ‘पापा मैं छोटी से बड़ी हो गई’ को सम्राट सिंह ने निर्देशित किया है, जो एक बेहतरीन फिल्मकार हैं। फिल्म के निर्माता कृष्णा कुमार व सह निर्माता विक्रम सिंह हैं। म्यूजिक अमन श्लोक और अशोक राव का है। गीत अरविंद तिवारी, नागेंद्र उजाला और अशोक राव का है। नृत्य विवेक थापा वा संदीप पांडे और पटकथा कृष्णा कुमार का हैं। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×