देवरिया के तेंदुही आंगनबाड़ी केंद्र को मिला नया स्वरूप deoria news

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के सख्त तेवरों का असर निर्माण परियोजनाओं पर दिखने लगा है। तेंदुही ग्राम पंचायत में जर्जर आंगनबाड़ी भवन को मानक के अनुसार नया स्वरूप दिया गया है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्णकांत राय ने बताया कि कुछ दिन पूर्व जिलाधिकारी ने तेंदुही में आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया था, जिसमें मानक विरुध्द कार्य मिलने पर उन्होंने गहरी नाराजगी व्यक्त की थी। जिलाधिकारी द्वारा गठित जांच दल ने भवन के निर्माण में मानक की अनदेखी एवं घटिया निर्माण सामग्री के प्रयोग की पुष्टि की थी। डीएम ने जांच रिपोर्ट के आधार पर निर्माण परियोजना में संलिप्त जिम्मेदारों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई भी की थी।

डीपीओ ने बताया उक्त आंगनबाड़ी भवन को निर्धारित निर्माण मानक के अनुसार नया स्वरूप दिया गया है। भवन के मानकानुसार बनाने में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा गया है। कमरों को आकर्षक चित्रों से सजाया गया है। शीघ्र ही इस आंगनबाड़ी केन्द्र का संचालन शुरू होगा। इसे स्मार्ट एवं मॉडल केंद्र के रूप में विकसित करने का प्रयास किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Get it on Google Play