SSC MTS Exam 2023 Notification हुआ जारी11,000 से अधिक रिक्तियों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी

एसएससी MTS नोटिफिकेशन 17 जनवरी को जारी किया जाना था मगर 2 दिन के देरी के बाद आज नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है 10वीं पास उम्‍मीदवार इस भर्ती के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं
एसएससी एनुअल एग्‍जाम कैलेंडर के अनुसार, इतने पदों पर होगी भर्ती
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, 11,000 से अधिक रिक्तियों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी. इसमें से 10,880 पर एमटीएस के और 529 पद हवलदार के शामिल हैं. आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. अप्‍लाई करने की लास्‍ट डेट 17 फरवरी है

निर्धारित आयुसीमा

MTS और हवलदार दोनों पदों के लिए 18 वर्ष से 25 वर्ष निर्धारित है. आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को आयुसीमा में छूट भी दी जाएगी
SC/ST को 5 years का अतिरिक्‍त छूट मिलता है
OBC को 3 years का अतिरिक्‍त छूट मिलता है

Online करने हेतू महात्वपूर्ण दस्तावेज

(1)High school marksheet किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक परीक्षा पास उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे
(2) Aadhar Card या अन्य कोई भी प्रमाण होनी चाहिए
(3)पासपोर्ट साइज फोटो होनी चाहिए और यह फोटो काफी पुरानी नहीं होनी चाहिए नोटिफिकेशन के अनुसर फोटो 18 अक्टूबर 2022 के बाद की होनी चाहिए और फोटो 20 kb से लेकर 50 kb के बीच में JPGफॉर्म होनी में चाहिए
(4) सिग्नेचर साफ अक्षर में होनी चाहिए यह भी 20 kb से लेकर 50 kb के बीच में JPG फॉर्म में होनी चाहिए

एग्‍जाम पैटर्न

SSC MTS और हवलदार परीक्षा एक ऑब्जेक्टिव टाइप मल्टीपल चॉइस आधारित होगी जो ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. परीक्षा में 100 प्रश्नों में 25 प्रश्न वाले चार खंड शामिल हैं, जो कुल 100 अंकों की होगी पेपर -1
कंप्यूटर आधारित टियर 1 परीक्षा अप्रैल 2023 में आयोजित की जाएगी. परीक्षा की सही डेट की घोषणा आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद की जाएगी. इस भर्ती अभियान के लिए आयु सीमा सीबीएन राजस्व विभाग में
परीक्षा की समय अवधि 1 घंटा 30 मिनट होगी.

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×