बहन भाई पर बना रही है शादी करने का दबाव भाई पहुंचा पुलिस स्टेशन

दुनिया में आपने अजीबोगरीब मामला देखा होगा लेकिन आज हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसे रिश्ते को जो भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को भी शर्मसार करने वाला है कलयुग की बहन अपने ही भाई से जबरजस्ती शादी करने का बना रही है दबाव ऐसे पीड़िता ने थाने में बताया |

पूरा मामला उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जनपद का है जहां कलयुग की बहन अपने ही भाई से शादी करने की जिद पर अड़ी हुई है चित्रकूट के थाना कर्वी राघवपुरी गांव के रहने वाले एक युवक ने पवित्र रिश्ता को बचाने के लिए चित्रकूट एसपी से गुहार लगाई आरोप है कि लड़की बुआ की लड़की है जिस का पूरे परिवार शादी करने का दबाव बना रहे हैं शादी ना करने पर रेप व अन्य मामले में फंसाने का धमकी देरहे है ।इस दुनिया में सबसे पवित्र रिश्ता माना जाता है भाई बहन का बुआ की लड़की को बहन ही माना जाता है जिस वजह से युवक शादी करने से इंकार कर रहा है लेकिन दबाव से परेशान होकर चित्रकूट एसपी कार्यालय पहुंचा परिवार के साथ और बहन और भाई की रिश्ते को बचाने की लगा रहा है गुहार युवक का कहना है में बुआ का पैर छूता हूं फूफा का पैर छूता हूं वह हमारी बहन है मैं कैसे उनसे शादी कर लूं आप ही बताइए कप्तान साहब पब्लिक्वाइब के रिपोर्टर mubeen ने खबरों के माध्यम से जाकारी दी है।

https://www.publicvibe.com/post/1671456368407187928?utm_source=share&utm_medium=android&userid=1659751250975345039

Latest articles

Related articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×