सलेमपुर उपजिलाधिकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गुंजन द्विवेदी को तहसील सभागार सलेमपुर में तहसीलदार शैलेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में फूल माला पहनाकर भावभीनी विदाई दिया गया। विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुए ज्वाइंट मजिस्टे्रट गुंजन द्विवेदी ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी अनुशासित तरीके से कार्य करे तो जनता की समस्याओं का निदान काफी आसानी के साथ किया जा सकता है। साथ ही साथ विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ भी आम जनता को आसानी के साथ मिल जाता है। उन्होंने कहा कि सलेमपुर उपजिलाधिकारी के रूप में कार्य करने के दौरान उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला है। इस अनुभव का उन्हें भविष्य में प्रशासनिक कार्यों को निष्पादित करने के दौरान काफी मदद मिलेगा।
उक्त अवसर बीके शुक्ला, संजीव श्रीवास्तव,भोला बाबा,अजय दूबे वत्स,डॉ भागीदारी सिंह,गोविंद मिश्रा,अतुल यादव,नितेश चतुर्वेदी, रजनीश मिश्र,हरीश,रोहित मिश्र,नागेन्द्र गुप्ता,प्रकाश पांडेय,परशुराम मिश्र,इंदु पाठक,अनूप तिवारी,
Home Deoria news देवरिया समाचार salempur news सलेमपुर salempur news इस तरह से आयोजन हुआ विदाई समारोह उप जिला...