बेटे की दूसरी जात की लड़की से शादी करने पर बहू की प्राइवेट पार्ट में डाला रोड

स्लग कानून-व्यवस्था हुआ लाचार पीड़िता महीनों से काटी थाने का देवकया जिले में इस कदर बढा अपराध पीड़िता हो गई है परेशान जांच का हवाला देकर पीड़िता को थाने से भगाया जा रहा है और दोषियों को थाने में रसगुल्ला खिलाया जा रहा है।

बताते चलें कि देवरिया जनपद के मदनपुर थाना क्षेत्र के बेलुआर घाट कि निवासी है पीड़िता उसका आरोप है कि उसके ससुर और देवर के द्वारा छेड़खानी व अभद्रता किया गया है और उसको मारा पीटा गया है थाने में तहरीर देने के बाद पुलिस उसी को जेल भेजने की धमकी दे रही है और अपराधियों पर नहीं कर रही कोई कार्रवाई । पुलिस के इस रवैया से परेशान होकर पीड़िता ने सोशल मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री से लगाई गुहार जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें पीड़िता मुख्यमंत्री जी से न्याय की मांग कर रही है।

क्या योगीराज में इस कदर बिगड़ गया कानून व्यवस्था कि पीड़ितों की नहीं हो रही है सुनवाई जहां योगीराज में प्रशासन की हो रही थी प्रशंसा वही कई जगहों पर पुलिस के ऊपर ऐसा आरोप लग रहे कि अपराधियों को पनाह दे रही है पुलिस प्रशासन

बाइट पीड़िता मोनिका

बाइट पुलिस अधीक्षक श्री संकल्प शर्मा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

B News App Install करें