देवरिया सलेमपुर आग लगने से गरीब की झोपड़ी जली 2 दिन तक भूखा रहा परिवार

प्रतिआतम्क फोटो

देवरिया जिले के सलेमपुर कोतवाली थाना क्षेत्र ग्राम बरसीपार के रहने वाले ईश्वर कुमार राजभर की झोपड़ी में अचानक रात को अचानक 12:00 बजे आग लग गई जिसमें गरीब का काफी नुकसान हुआ है।
आग लगने की सूचना पाकर शासन और प्रशासन दोनों पहुंचकर सांत्वना दिया और सिर्फ कागजी कार्रवाई ही किया गया।
परिवार में छोटे बच्चों समेत सभी परिवार के सदस्य 2 दिन से बिना भोजन के रहना पढ़ रहा है। लेकिन गरीब को मदद करने के लिए कोई आगे नहीं आया ।
यहां तक की एक बच्चे का जो प्राथमिक विद्यालय के कक्षा 1 में पढ़ने वाले मासूम का बैग सहित कॉपी किताब सारा जल गया जिसने अपने पिता से बार-बार यह पूछ रहा था कि पापा मेरा सारा किताब जल गया मैं कैसे पढ़ने जाऊंगा आप वीडियो के माध्यम से देख सकते हैं कि मासूम को

Latest articles

Related articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×