spot_img

Top 5 This Week

Related Posts

आज से देवरिया जिले में एनसीसी कैंप के संचालन प्रारंभ

आज से राजकीय पॉलिटेक्निक, देवरिया में 49वीं उत्तर प्रदेश वाहिनी एनसीसी, देवरिया द्वारा एनसीसी कैंप वार्षिक प्रशिक्षण शिविर संख्या-162 का संचालन प्रारंभ होने जा रहा है।

इस एनसीसी कैंप के कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल ए.के. सिंह ने बताया कि इस कैंप में देवरिया और आसपास के जिलों के लगभग 600 कैडेट प्रतिभाग कर रहे हैं तथा यह कैंप आगामी 7 दिनों तक संचालित होगा।
कैंप के दौरान एनसीसी कैडेटों को मैप रीडिंग, ड्रिल, फायरिंग, फील्ड क्राफ्ट बैटल क्राफ्ट, वेपन ट्रेनिंग जैसे आर्मी विषयों के साथ एनवायरमेंट अवेयरनेस और पर्सनालिटी डेवलपमेंट जैसे विषयों के बारे में भी प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा कैंप के दौरान आगामी एनसीसी ‘बी’ व ‘सी’ प्रमाण पत्र परीक्षाओं पर फोकस करते हुए एनसीसी कैडेट्स को ट्रेनिंग दी जाएगी।

कैंप के पहले दिन कैंप में प्रतिभाग करने आने वाले एनसीसी कैडेट्स को रिसेप्शन पर उनके कैम्प कागजात व मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट देखकर प्रवेश दिया गया तत्पश्चात उन्हें उनकी लिविंग एरिया में भेज दिया गया और कैम्प में होने वाली ट्रेनिंग का कार्यक्रम समझाया गया फिर उनसे ट्रेनिंग एरिया दुरुस्त कराई गई।

उक्त एनसीसी कैंप में राजकीय पॉलिटेक्निक, देवरिया, बाबा राघव दास भगवान दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय बरहज, अभयानंद शिक्षण संस्थान शिवधरिया, अनंत आदर्श इंटर कॉलेज गनियारी, बाहर सिंह श्रीनेत इंटर कॉलेज इंदूपुर, एसएसबीएल इंटर कॉलेज देवरिया, भरोसा घर मिशन इंटर कॉलेज भागलपुर, बबुआ जी स्नातक महाविद्यालय पिंडी, पावानगर महावीर इंटर कॉलेज फाजिलनगर, पिंडी इंटर कॉलेज पिंडी, कस्तूरबा गांधी बालिका इंटर कॉलेज, देवरिया के एनसीसी कैडेट विभाग करेंगे।

Popular Articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×