WhatsApp Channel Link

Navapur Railway Station:भारत का एक ऐसा रेलवे स्टेशन जो आधा गुजरात में तो आधा महाराष्ट्र में

भारतीय रेल की बात की जाए तो दुनिया में सबसे अलग होता है भारतीय रेल लेकिन आज हम आपको उसी अनोखा भारतीय रेल स्टेसन बारे में बताने जा रहे हैं जहां एक ऐसा रेलवे स्टेशन है जो दो राज्यों में बटा हुआ है रेलवे स्टेशन का आधा हिस्सा गुजरात में पड़ता है तो आधा हिस्सा महाराष्ट्र में पड़ता है स्टेशन मास्टर दूसरे राज्य में बैठता है और टिकट दूसरे राज्य में कटता है।

भारतीय रेल अपनी खूबसूरती की वजह से जनि जाती है आपने देखा होगा कि समय-समय पर भारतीय रेल के इंजन रेल कोच के डिजाइन बदलते रहते हैं और भारतीय लोग उसे तोड़फोड़ करने में लगे रहते हैं उसके बावजूद भी भारतीय रेल दुनिया का नंबर वन रेल नेटवर्क है लेकिन भारतीय रेलवे अपने कारनामों से अक्सर चर्चा में बनी रहती है चाहे वंदे भारत ट्रेन हो या गरीब रथ हो या रॉयल एक्सप्रेस हो भारतीय रेल एक अनोखा है लेकिन भारत में ऐसे रेलवे स्टेशन जो 2 राज्यों में बटा हुआ है काफी अलग दिखता है तो आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने जा रहे हैं की रेलवे स्टेशन कहां स्थित है और वहां पर क्या व्यवस्था है,

महाराष्ट्र और गुजरात के बॉर्डर पर स्थित नवापुर रेलवे स्टेशन जो अपने आप में अनोखा रेलवे स्टेशन है इस स्टेशन की खास बात यह है कि टिकट काउन्टर महाराष्ट्र राज्य में पढ़ता है जबकि स्टेशन मास्टर गुजरात राज्य में बैठता है यात्रियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसलिए नवापुर रेलवे स्टेशन पर सूचना 4 भाषा में लिखी गई है हिंदी गुजराती मराठी और इंग्लिश जिससे यात्री को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होती है

स्टेशन 2 राज्यों के बिच होने की वजह से यहां पर आधा कानून गुजरात का चलता है तो आधा महाराष्ट्र का चलता है

AD4A