देवरिया के सलेमपुर से बनेगा बलिया तक नेशनल हाईवे सड़क जल्द होगा निर्माण कार्य शुरू| Deoria Ballia National Highway

देवरिया जनपद के लोगों को मिलने वाला है नेशनल हाईवे सड़क देवरिया जनपद में सलेमपुर के नवलपुर से बनेगा फोरलेन का नेशनल हाईवे जानिए क्या होगा विशेषताएं।

उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार के प्रयास से देवरिया जनपद को मिलने वाला है एक नेशनल हाईवे या नेशनल हाईवे बलिया और देवरिया को आपस में जोड़ेगा अभी बलिया और देवरिया दो भागों में बटा हुआ है क्योंकि देवरिया से बलिया जाने के लिए मुख्य मार्ग भागलपुर पुल क्षतिग्रस्त हो गया है जिस वजह से भारी वाहन प्रतिबंधित है जिस वजह से दोनों जनपदों के नागरिकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है स्टेट हाईवे को नेशनल हाईवे में बदल जाएगा एक से दो दिन में भूमि अधिग्रहण का काम होगा पूरा निर्माण कार्य जल्द होगा शुरू।

आपको बता दे की नेशनल हाईवे NH 727B इसके निर्माण कार्य में काफी तेजी चल रही है अब भूमि अधिग्रहण अंतिम चरण में है जिसके बाद देवरिया जनपद और बलिया जनपद के लोगों को आने-जाने में काफी सुविधा होगी वही देवरिया जनपद के नवलपुर चौराहा से सिकंदरपुर तक के सड़क 44 किलोमीटर का निर्माण होना है जिसको लेकर अधिकारी भूमि अधिग्रहण के अंतिम चरण में है उम्मीद यह लगाया जा रहा है कि बलिया देवरिया नेशनल हाईवे सड़क का जल्द निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा जिसको लेकर अधिकारी 404 गाटा और 550 गाटा भूमि की अधिग्रहण करने के लिए तहसील प्रशासन भूमि स्वामी की सूची तैयार कर रही है, जिस के बाद देवरिया बलिया नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य शुरू होगा।

1657 करोड़ के लागत से बनेगा यह नेशनल हाईवे 727बी

727बी यह नेशनल हाईवे देवरिया जनपद की सलेमपुर तहसील क्षेत्र के नवलपुर से शुरू होकर बलिया जनपद के सिकंदरपुर तक पहुंचेगी जिसका दूरी 44 किलोमीटर है 44 किलोमीटर नेशनल हाईवे बनाने के लिए सरकार ने 1657 करोड रुपए बजट बनाया जिसके तहत यह सड़क बनाए जाएंगा जिस गांव से यह सड़क होकर गुजरेगी उस गांव के जमीन पर खरीद और बेचने पर रोक लगा दी गई है, इस सड़क का शिलान्यास केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने देवरिया जनपद में 2023 चीनी मिल ग्राउंड में कार्यक्रम के दौरान शिलान्यास किया था।

इस नेशनल हाईवे के बन जाने से देवरिया और बलिया के लोगों के साथ-साथ बिहार जनपद के गोपालगंज, सिवान, कुशीनगर, गोरखपुर, जनपद के लोगों को भी बलिया आने-जाने में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी खास बात यह है कि भारी वाहन भी बलिया और देवरिया में आ जा सकेंगे क्योंकि जर्जर हो चुकी भागलपुर पुल का मजबूती बढ़ाई जाएगी, या नया पुल का निर्माण हो सकता है।

यह सड़क पहले स्टेट हाईवे थी जिसे अब नेशनल हाईवे में तब्दील कर दिया गया है जिसका चौड़ीकरण और सुंदरीकरण किया जाएगा मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 10 गांव के जमीन पर खरीदने और बेचने पर रोक लगी है

AD4A