आजमगढ़ में मजहबी दीवार तोड़कर मुस्लिम युवती हिंदू लड़के ने रचाई मंदिर में शादी
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में यह खबर काफी सुर्खियां बटोर रही है मुस्लिम लड़की ने मंदिर में शादी कर सात जन्मों के साथ रहने का वादा निभाया है युवक सूरज ओर हैदरापुर खास गांव की रहने वाली मोमीना के बीच 2 सालों से मधुर संबंध थे दोनों ने गुरुवार को मंदिर में फेरे लेकर शादी की लड़की के घरवालों ने पहले एतराज किया हालांकि बाद में वह लोग भी तैयार हो गए सम्मो माता के मंदिर में दोनों ने हिन्दू रोती रिवाज से शादी करली सूरज ने वरमाला डाला और परिजनों ने दोनों को आशीर्वाद दिया यह शादी परिवार वालों की राजा मंडी से हुई इसमें किसी का कोई दबाव नहीं था मुस्लिम युवती मोमिन का कहना है कि हम लोग 2 साल से एक दूसरे से प्यार करते थे हम लोग ने गुरुवार को शादी कर ली है हम शादी करके बहुत खुश हैं। वही विश्वा हिंदू परिषद के गौरव सिंह का कहना है कि मुस्लिम समाज की बेटी ने हिंदू लड़के से शादी किया इससे बहने जो समाज सनातन धर्म स्वीकार करते हैं उनका हम लोग स्वागत करते हैं देर रात अतरौलिया थाने के स्पेक्टर रूद्र भान पांडे ने लड़के घर पहुंच कर मामले की पड़ताल की मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया लड़के और लड़की ने राजा मंदिर से विवाह किए हैं ऐसे में कहीं से भी किसी तरह की शांति व्यवस्था बाधित ना हो इसके लिए पूरा इंतजाम किया गया है