Miss India 2023: किसान की बेटी नंदिनी गुप्ता 19 की उम्र में बनी मिस इंडिया

किसान की बेटी नंदिनी गुप्ता 19 की उम्र में बनी मिस इंडिया नंदनी मणिपुर में आयोजित 59 फेमिना मिस इंडिया का खिताब अपने नाम करने में कामयाब रही मिस इंडिया बनने के बाद नंदिनी गुप्ता अब मिस वर्ल्ड 2023 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी

इस साल मिस इंडिया का ताज राजस्थान के कोटा की 19 साल की नंदिनी गुप्ता के सिर पर सजा आपको बता दें कि नंदिनी जोकि मणिपुर में आयोजित 59वें फेमिना मिस इंडिया 2023 का खिताब अपने नाम करने में कामयाब रही हैं

नंदिनी गुप्ता कोटा शहर के पुरानी सब्जी मंडी के निवासी सुमित गुप्ता की बेटी हैं सुमित गुप्ता पेसे से किसान और कांट्रेक्टर हैं नंदनी की पिता सुमित गुप्ता का कोटा जिला के सांगोद के पास भंडाहेड़ा में खेत है नंदनी की मां हाउसवाइफ है उनकी छोटी बहन क्लास 9th कि स्टूडेंट है

नंदनी गुप्ता की बात करें तो उनकी स्कूल की पढ़ाई भी कोटा में हुई है इसके बाद वह बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई के लिए मुंबई गई और अभी वह मुंबई में सेकंड ईयर की स्टूडेंट है इतनी कम उम्र में मिस इंडिया का ताज जीत कर हर किसी के लिए एक इंप्रेशन बन गई हैं उनके शहर वासियों ने उनके पिता सुमित गुप्ता और परिवार के अन्य सदस्य को ढेर सारी बधाइयां दी नंदनी को भी देशभर के लोगों का प्यार मिल रहा है

बचपन से नंदिनी यह बनना चाहती थी

नंदिनी के परिवार के लोग बताते हैं कि नंदनी को बचपन से ही मॉडल बनने का शौक था उन्होंने 3 से 4 साल की उम्र में से ही मॉडल बनने का सपना संजो रखा था और वह प्रियंका चोपड़ा से काफी इंस्पायरर थी 11 फरवरी को हुए मिस राजस्थान में चुनी गई थी उसके बाद फेमिना मिस इंडिया कंपटीशन में हिस्सा लिया और जीत का परचम लहराया

Latest articles

Related articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×