खुदाई के दौरान मिला करोड़ों रुपए का सोना एक झटके में हुआ मालामाल

भारत में आज भी करोड़ों की संपत्ति जमीन के नीचे दबा हुआ है जिसे अभी तक खोजा नहीं गया है अक्सर देखा जाता है कि खुदाई के दौरान सोना चांदी हीरे जोहरा मिल जाते हैं ऐसे ही मामला देखने को मिला है मध्य प्रदेश के धार जिला में एक जर्जर मकान की खुदाई के दौरान मजदूरों को खजाना मिल गया मकान मालिक शिवनारायण राठौड़ ने अपने मकान जर्जर होने के बाद दूसरी मकान बनाने के लिए मजदूरों को लगा दिए तोड़ने के लिए मजदूर जब मकान ध्वस्त कर रहे थे इसी बीच श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन उन्हें एक मिट्टी का घड़ा मिला जिसमें फावड़ा लगने से आवाज निकली और मजदूरों ने देखा कि उसमें जेवरात सोने का सिक्का है 39 सिक्का मिला जिसमें 2 मजदूर आपस में बांट लिए तीसरे मजदूर को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं हुई खुदाई में 2 दिन बाद फिर एक लोहे का घड़ा मिला इसमें सोने के सिक्के 4 तोले का चयन और सोने का एक टुकड़ा मिला मजदूरों ने इसे धार के दशहरा मैदान की पहाड़ी पर जाकर बाटा

खजाना पाने वाले मजदूर कैसे पकड़े गए

खजाना मिलने के बाद एक मजदूर अपनी सारी उधारी चुका कर एक नया बाइक खरीद लिया जिससे लोगों में काफी हलचल बढ़ गई कि कैसे इन्होंने इतना जल्दी यह सब कर दिया एक दूसरा प्रतिदिन शराब पीने लगा और शराब के नशे में यह सारी बात बताई जिसके बाद यह जानकारी पुलिस को हुई और पुलिस ने मकान मालिक से भी पूछताछ की लेकिन मकान मालिक ने इसकी जानकारी होने से इनकार किया जिसके बाद पुलिस मजदूरों तक पहुंची उसके बाद पूरा भंडा खुल गया करोड़ों की आभूषण बताए जा रहे हैं और मजदूरों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर भी ले सकती है

AD4A