UP News: उत्तर प्रदेश सरकारी राशन की दुकान पर मिलेगा दूध पाउडर मिठाई साबुन आदि सामान

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा बड़ा फैसला लिया गया है अब राशन की दुकान पर दूध दही बिस्किट ब्रेड गुड नमक सूखे मेवा पैकेट वाली मिठाई मसाला दूध का पाउडर बच्चों के कपड़े राजमा सोयाबीन क्रीम धूपबत्ती दर्पण अगरबत्ती झाड़ू छाता रेन कोट हैंगर मछरदानी टूथब्रश इलेक्ट्रॉनिक सामान हैंड वॉश बाथरूम क्लीनर शेविंग किट बेबी केयर उत्पाद आदि सामान अब बेचे जाएंगे

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा यह बड़ा फैसला लिया गया है साथ में यह बताया गया है कि उन दुकानों पर उपलब्ध होगा जहां बड़ी गाड़ी जाने का रास्ता उपलब्ध हो यह सारी वस्तु खाद रसद विभाग के अंतर्गत बिक्री की जाएगी जिसके बाद अब उत्तर प्रदेश राशन की दुकानों पर भीड़ लगना तय माना जा रहा है वही उत्तर प्रदेश के राशन की दुकान पर पहले से ही कुछ सामान बेचा जाता था चना दाल चीनी चावल गेहूं आदि सम्मान इन दुकानों पर पहले से उपलब्ध था वही मिली जानकारी के अनुसार यह

सारी वस्तुएं राशन की दुकान संचालकों मुनाफा देने के लिए भेजा जाएगा यह सामान मिलने से लोगों को भी काफी राहत मिलेगी क्योंकि मार्केट से कुछ कम कीमत में उपलब्ध कराया जाएगा खाद रसद विभाग के द्वारा बताया गया है कि 39 प्रकार की वस्तुएं उपलब्ध रहेंगे उत्तर प्रदेश सरकार लगातार नए नियमों में बदलाव लाया जा रहा है आम जनता के हित के लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है अब राशन की दुकान पर यह सामान उपलब्ध होने से लोगों को काफी राहत मिलेगी

AD4A