लार।नगर पंचायत लार के चनुकी मोड़ काली स्थान पर चल रहा पूजा शकुशल संम्पन्न हो गया।शुक्रवार को लार नगर पंचायत की अध्यक्ष सरोज यादव व भाजपा नेता जगदीश यादव समाजसेवी के नेतृत्व में पांच दिवसीय चल रहे पूजा में सुबह काली स्थान से भारी संख्या में भक्तों की टोली चनुकी मोड़ बाजार तिराहा होते हुए तिवारी टोला पुराने डीह बाबा के स्थान पर पहुचे।वहां डीह बाबा के मूर्ति का स्थापना हुआ।वहां से भक्तों की टोली फिर चौक होते हुए काली स्थान पर पहुचा।नगर के शायरी पूजा में सांस्कृतिक कार्यक्रम कर रहे भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुनील स्नेही ने निमिया की दाढ़ी मईया गीत गा कर सबका मन मोह लिया।रुद्रपुर से आये अमरीश शोखा ने शायरी पूजा के खप्पर ले पूरे नगर का सीमांकन किया।शोखाओ सहित नगर के श्रद्धालुओं ने नगर के सुख शांति के लिए माता से कामना किया।वही सभा को संबोधित करते हुए चंद्रभूषण सिंह ने कहा कि नगर के सुख शांति के लिए चेयरमैन सरोज यादव व प्रतिनिधि भाई जगदीश यादव समर्पित है।मैं दावे के साथ कह रहा हु की पूरे पूर्वांचल में इतने भव्य तरीके से शायद ही कही काशी दास बाबा, डीह बाबा व शायर पूजा हुआ होगा। पूजा के बाद सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया।इस दौरान मुख्य रूप से चेयरमैन सरोज यादव,प्रतिनिधि जगदीश यादव,देवेंद्र सिंह राजू,चंद्रभूषण सिंह,सभासद केडी सिंह,किशन मोदनवाल, विवेक सिंह,विनोद राजभर,प्रभु राजभर,परिकर्मा, भुअर राजभर श्रीपत पाल, संतोष पाल सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
Home Deoria news देवरिया समाचार salempur news सलेमपुर laar newsलार नगर में शायरी पूजा हुआ संम्पन्न।अध्यक्ष प्रतिनिधि जगदीश यादव ने...