कुशीनगर जनपद में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके बाद गांव में दहशत फैल गया है क्योंकि एक घर में 42 जहरीला कोबरा सांप मिलने के बाद गांव के लोग काफी डर साहम गए हैं क्योंकि कोबरा सांप बेहद जहरीले होते हैं जिसके काटने की कुछ घंटे बाद मृत्यु हो जाती है जिस वजह से गांव के लोग काफी डरे हुए हैं,
कुशीनगर जनपद के रामकोला थाना क्षेत्र के धोधरही गांव में उसे वक्त गांव के लोग दह्सद होगए जब एक नवनिर्मित मकान में एक-एक करके 42 जहरीले सांप निकलने लगे मिली जानकारी के अनुसार मकान स्वामी ने एक जहरीले सांप को एक बिल में घुसते हुए देखा इसके बाद घर के लोग डर गए वहीं घरवालों ने स्नेक कैचर को बुलाए और सांप निकालने की प्रक्रिया शुरू हुई स्नेक कैचर ने कड़ी मशक्कत के बाद बिल से धीरे-धीरे सांप निकलना शुरू किया तो यह देख कर गांव के लोग डर और सहम गए,
क्योंकि एक ही घर से इतने सांप निकले कि लोग यह समझ नहीं पा रहे थे कि यह सांप कहां से आ रहे हैं बिल से धीरे-धीरे एक-एक करके छोटे बड़े मिलकर 42 कोबरा सांप निकले इसके बाद गांव में हड़कंप मच गया और यह बात आसपास के गांव में भी फैल गई जिसके बाद देखने वाले लोगों के लंबी लाइन लग गई,
जिसने भी यह सुना की एक घर से 42 जहरीले सांप निकले हैं तो सांपों को देखने के लिए पहुंचने लगे , भीड़ लगने की वजह से स्नेक कैचर को काफी दिकतो का सामना करना पड़ा वहीं स्नेक कैचर को सारी सांप निकलते निकलते शाम हो गईं,
इसके बाद साप निकालने वाला व्यक्ति ने सांप निकलना बंद कर दिया वही सुबह होने के बाद 42 बेहद जरीले सांप को स्नेक कैचर ने अपने साथ डिब्बे में भर कर लेकर चला गया और उसने बताया कि यह सारे सांप बेहद जहरीले हैं और यह कोबरा प्रजाति के साथ हैं इसके बाद गांव के लोगों में काफी डर हो गया स्नेक कैचर ने कहा कि इन सभी सांपों को सुरक्षित जगहों पर ले जाकर मैं छोड़ दूंगा वहीं ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह का माहौल गांव में कभी नहीं हुआ था इतना साप एक साथ ग्रामीणों ने कभी नहीं देखा था लेकिन आज देखने को मिल गया है ।