Seema Haider: सीमा हैदर के अब्बू ने खोला राज सऊदी से आने वाले पैसे के बारे में बताया

भारत और पाकिस्तान में इन दिनों चर्चा का विषय बन गई सीमा हैदर जिसको लेकर प्रतिदिन नई-नई खुलासा हो रहा है वही आज हम आपको बताएंगे कि सीमा हैदर के अब्बू ने जो खुलासा किया है वह कितने चौंकाने वाली है क्योंकि सीमा हैदर पाकिस्तान के कराची में एक मलिन बस्ती में किराए के मकान में रहती थी अचानक कैसे सीमा हैदर भारत आई किसने पहुंचाया सारी हकीकत आपको बताएंगे,

सीमा हैदर पाकिस्तान से 4 बच्चों को लेकर नेपाल के रास्ते भारत में दाखिल हो गई लेकिन सीमा हैदर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहा है प्रेमी सचिन पर भी पुलिस दबाव बनाकर लगातार पूछताछ कर रही है लेकिन सीमा हैदर कराची के जिस मकान में रहती थी उसे वह अब्बू कहती थी मुंह बोला अब्बू ने सीमा के कई राज बीबीसी के एक संवाददाता से बात करते हुए उगला है,

सीमा हैदर पाकिस्तान के कराची में बीते 3 साल से किराए के मकान में रह रही थी वही गरीब लोगों की आबादी वाले इस मोहल्ले में सीमा अपने चार बच्चों के साथ रहती थी सीमा के पड़ोस में रहने वाले लोगों को जब से यह सीमा के भारत पहुंचने की जानकारी हुई तो यह हैरत में पड़ गए इनमें एक नाम मंजूरी अहमद का भी है जिसके मकान में सीमा रहती थी सीमा इनको अब्बू बुलाती थी और मंजूरी अहमद सीमा को बेटी बुलाते थे

लेकिन मंजूरी अहमद ने जो खुलासा किया है बेहद चौंकाने वाला है मंजूरी अहमद ने बताया कि सीमा हमारे मकान में 3 साल से रहती है और उसका पति सऊदी में रहकर काम करता है जब भी महीना पूरा होता था मैं सीमा से किराया लेने जाता था तो वह बोलती थी कि मैं अपने मियां के पास फोन कि हूं पैसा आने के बाद मैं आपको किराया दे दूंगी मंजूरी ने कहा कि सीमा के पति हर महीने 50 हजार 60 हजार कभी-कभी ₹70000 तक भेजता था सीमा इन पैसों से मकान का किराया देती थी और अपने घर खर्च इसी पैसे से चलाती थी लेकिन किसी को यह नहीं पता था कि सीमा इतना शातिर है कि वह भारत पहुंच जाएगी,

मंजूरी अहमद कहते हैं कि 1 दिन सीमा मेरे पास आई और बोली कि मैं अपने गांव जा रही हूं लौटने में कुछ दिन लगेंगे ऐसे में मेरे सामान का ख्याल रखना इसके बाद सीमा लौटी नहीं उसे तलाश करते हुए उसके भाई और बहन भी आए कोई पता नहीं चला तो थाने में रिपोर्ट कराई गई थाने में आज भी सीमा और उसके चार बच्चों की गुमशुदगी दर्ज है 2 महीने से ज्यादा वक्त बीत जाने के बाद सीमा का वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिला जिसके बाद यह पता चला कि सीमा भारत में किसी सचिन नाम के व्यक्ति के साथ रह रही है,

पाकिस्तान से आई सीमा हैदर से इस समय भारत की खुफिया एजेंसी पूछताछ कर रही है कि सीमा हैदर क्या कोई पाकिस्तानी जासूस है जो नेपाल के रास्ते सचिन को मोहरा बनाकर भारत में दाखिल हुई है वह भी दिल्ली एनसीआर में जिसे अन्य खुफिया जानकारी वह पाकिस्तान को भेज सकें यह सारी जानकारी अभी देश के सुरक्षा एजेंसी तलाश रही है और सीमा और सचिन से पूछताछ कर रही है

AD4A