Kushinagar news: कुशीनगर के किसानों को चीनी मिल ने किया 3.11 अरब से अधिक का भुगतान

एक तरफ देवरिया जनपद में चीनी मिल को लेकर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ देवरिया जनपद से खंडित होकर बना कुशीनगर जनपद में किसानों के लिए चीनी मिल अच्छी साबित हो रही है क्योंकि किसानों को समय से उनका भुगतान मिल रहा है जिस वजह से किसान गाना की फसल की बुवाई कर रहे हैं और किसानों को खूब लाभ हो रहा है।

कुशीनगर में रामकोला त्रिवेणी चीनी मिल के द्वारा प्रेस वार्ता के दौरान बताया गया कि इस बार 86.91 लाख क्विंटल गन्ना की पेराई की गई है जिसमें 9.63 लाख क्विंटल चीनी तैयार हुई है जिससे किसानों को भी लाभ हुआ है और कंपनी को भी जिससे किसान उत्साहित होकर गन्ना की खेती और भी कर रहे हैं।

प्रेस वार्ता के दौरान बताया गया कि किसानों को उनके गन्ना का मूल्य अब तक 3.11 अरब रुपए भुगतान कर दिया गया है जिससे किसानों को गगन्ना की बुवाई करने में मदद मिलेगी और उन्हें लाभ भी होगा इस दौरान प्रबंधक यशराज सिंह के द्वारा शुक्रवार को बताया गया की पेराई सत्र शुरू होने के बाद एक सप्ताह के भीतर किसानों के खाते में गन्ना मूल्य का भुगतान किया गया किसान भी काफी खुश है क्योंकि समय से उन्हें गन्ना की भुगतान हो गई है।

एक तरफ देवरिया जनपद में किसान चीनी मिल चलाने को लेकर लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं लेकिन अभी तक चीनी मिल को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया देखने वाली बात यह होगी कि आने वाले समय में देवरिया जनपद में चीनी मिल चालू हो पाती है या नहीं लेकिन चुनावी में देवरिया का चीनी मिल जरूर रहता है।

AD4A