kushinagr news: कुशीनगर में एक साथ जली एक ही परिवार के 5 लोगों की चिता

कुशीनगर में दूसरी बार हुई सेफ्टी टैंक सफाई करते हुए हादसा आपको बता दें कुशीनगर में लगातार इस तरह की हादसा देखने को मिली है 2 जून 2022 को इसी तरह का घटना देखने को मिला था पडरौना नगर के आवास विकास कॉलोनी फेज 3 निवासी दयाशंकर में शौचालय की टंकी सफाई करने के लिए वेक्यूम सक्शन टैंकर करने वाली मशीन को बुलाए थे सफाई करने के दौरान दो लोग टंकी में उतरे थे टंकी ज्यादा देर तक बाहर नहीं आए तो एक व्यक्ति देखने गया टंकी में झांका तो वह भी उसी में गिर गया उसके बाद से बगल वालों ने शोर मचाया तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी दोषियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया था,

लेकिन फिर उसी तरह की घटना एक बार कुशीनगर नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में देखने को मिला एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई, मिली जानकारी के मुताबिक सेफ्टी टैंक से निकलने वाली जहरीली गैस के चलते पिता पुत्र का भतीजा 5 लोग की मौत हो गई है एक दूसरे के बचाने के चक्कर में पांचों लोग टंकी में गिर पड़े,

घटना की जानकारी होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताते हुए परिवार को हर संभव सहायता देने का निर्देश दिए जिला अधिकारी के द्वारा मृतक परिवार को चार चार लाख रुपए के मुआवजा देने की घोषणा किए हैं यह पूरा मामला कुशीनगर जनपद के निबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के खापरदिक्का टोला में हुआ घर में 11 जून को शादी तय थी शादी की तैयारी चल रही थी , घर के मुखिया नंदू खुद ही टंकी का ढक्कन हटाने लगे टंकी से निकली गैस लगने के बाद नंदू टंकी में ही गिर गए यह देखकर 25 वर्षीय बेटा नितेश बचाने गया उसको भी गैस लगा हुआ टंकी में गिर गया यह सब देख कर 45 वर्षीय भाई दिनेश भी बचाने गए वह भी टंकी में गिर गए उसके बाद 24 वर्षीय बेटा आनंद और 45 वर्षीय भतीजा राजकुमार, वही मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों की मदद से उन्हें सीएचएससी कोटवा बाजार ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने नंदू उनके बेटे नितेश भाई दिनेश भतीजा आनंद को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया ,

एक साथ हुई 5 मौत के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है आसपास के गांव के लोग भी सदमे से बाहर नहीं आ पाए हैं

Latest articles

Related articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×