जाने दुनिया के वह देश जहां रात ही नहीं होती Know the countries of the world where there is no night

हमारा सौरमंडल सबसे खूबसूरत ग्रहों में से एक है और और हमारे संग्राम पर तकरीबन 195 देश मौजूद हैं जहां पर रात दिन सामान्य रूप से चलता रहता है लेकिन हमारे पृथ्वी का कुछ ऐसे भी देश मौजूद हैं जहां पर रात नहीं होती आप बिल्कुल सही सुन रहे हैं हमारे देश भारत में 12 घंटे की दिन और 12 घंटे की रात होती है लेकिन आप को बता दे दुनिया में कई देश ऐसे भी हैं जहां कभी रात नहीं होती इन जगहों पर सूरज लुकाछिपी का खेल खेलता रहता है और खेल भी ऐसा जहां कई महीने गुजर जाते हैं आप जरा सोचिए ऐसे देश में लोग डेली का लाइफ कैसे जीते होंगे जहां पर रात ही नहीं होता है इसका अंदाजा आप लगा सकते हैं कभी-कभी हम सोचते हैं कि काश हमारा सूर्य डूबता ही नहीं वह दिन लगातार बना रहता लेकिन प्राकृतिक के आगे किसी का नहीं चलता और इसी कारण दुनिया में 95 परसेंट देश ऐसे हैं जहां पर रात सामान्य रूप से चलता रहता है लेकिन 5 परसेंटेज ऐसे हैं जहां दिन और रात महीनों महीनों का होता है तो आइए जानते हैं हमारे पृथ्वी में ऐसे कौन कौन से देश है जहां पर रात नहीं होती

(1)अलास्का Alaska

अलास्का अमेरिका का सबसे बड़ा राज्य था लेकिन यह हमेशा से अमेरिका का राज्य नहीं रहा है यह तो एक

रसिया का हिस्सा था जो अमेरिका ने सन 1867 में रसिया से खरीद लिया अलास्का को ग्लेशियरों का राज्य भी कहा जाता है अलास्का के इलाकों में बर्फ बर्फ ही बर्फ है यहां पर 15 मई से लेकर 15 जुलाई के दौरान यहां पर सूर्य पूर्ण रूप से नहीं डूबता है यानी कि यहां पर कुछ समय के लिए रात तो होती है लेकिन अंधेरा नहीं होता है यहां तकरीबन रात के 12:30 बजे सूर्यास्त होता है और ठीक 50 मिनट के बाद यहां सूर्योदय हो जाता है

(2) कनाडा Canada

कनाडा जो दुनिया के सबसे बड़े देशों में से एक है आप को बता दे कि इस देश का ज्यादातर हिस्सा एनीटाइम बर्फ से ढकी हुई रहती है इस देश में भी दिन और रात का एक अद्भुत चक्र देखने को मिलता है लेकिन कनाडा के कुछ हिस्से जैसे उत्तर पश्चिम इलाकों में गर्मी के दिनों में 51 दिनों तक सूर्य नहीं डूबता यहां लगातार दिन का उजाला बना रहता है

(3) फिनलैंड Finland

फिनलैंड को झीलों का देश भी कहा जाता है पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा झील आपको फिनलैंड में ही देखने को मिलेगा फिनलैंड को गर्मी के मौसम में घूमने के लिए सबसे उपयुक्त जगह माना जाता है यही कारण है कि यहां पर लोगों तथा टूरिस्ट ज्यादातर गर्मी के मौसम में ही घूमने के लिए आते हैं आपको बता दे कि फिनलैंड के गर्मी के मौसम में यहां तकरीबन 80 दिनों तक सूरज नहीं डूबता है इंग्लैंड में रात के समय में भी सूर्य की किरणें दिखाएं ऐसे देती हैं और उजाला बना रहता है घूमने के लिए फिनलैंड सबसे प्रसिद्ध जवाब में से एक है

(4) आइसलैंड Iceland

आपको बता दें कि यूरोप के उत्तरी छोर में स्थित एक छोटा सा देश है जिसकी जनसंख्या यूरोप के सबसे कम जनसंख्या वाला देश माना जाता है यहां पर 15 मई से लेकर जुलाई के अंत तक सूर्य नहीं डूबता है दिन की तरह उजाला बनी रहती है कुदरत की करिश्मा को देखने के लिए दुनिया भर में से लोग लाखों की तादाद में यहां टूरिस्ट इस नजारा को देखने आते हैं

(5) नॉर्वे Norway

आपको बता दें कि नॉर्वे विश्व की सबसे खूबसूरत देशों में से एक है जिसे मध्यरात्रि का देश भी कहा जाता है क्योंकि यह देश अंटार्कटिक सर्कल अंतर्गत आने के कारण यहां दिन और रात सामान्य से थोड़ा विपरीत होता है यहां पर मई से लेकर जुलाई तक तकरीबन 90 दिनों तक रात नहीं होती है का मौसम 90 दिनों तक शाम के जैसा रहता है मतलब पूरा अंधेरा भी नहीं होता है और पूरा उजाला भी नहीं होता है लगातार एक ही जैसा मौसम 90 दिनों तक बना रहता है

(6)स्वीडन Sweden

यहां पर मई से लेकर 20 अगस्त तक सूर्य नहीं डूबता है माने तो 100 दिनों तक सूर्य आसमान में दिखाई देता ही रहता है तो आपके मन में भी ऐसा विचार आ रहा होगा कि भला इन देशों में रात क्यों नहीं होती है ऐसा क्या कारण है ऐसा कोई जादू है क्या क्यों नहीं वहां रात होती है तो आइए जानते हैं ऐसा क्यों होता है कि वहां दिन और रातों में फर्क दिखने लगता है

आखिर रात क्यों नहीं होती है इन देशों में Why there is no night in these countries

तो आपको बता दें कि हमारे पृथ्वी का जो आकार है वह गोल है और वह अपने अक्ष पर घूमती रहती है और सूर्य का किरण पृथ्वी पर आधे हिस्से में निरंतर पड़ती रहती है और जैसा कि आप जानते हैं पृथ्वी कि गति के कारण दिन और रात का चक्कर चलता रहता है इसके कारण पृथ्वी पर जितने देश हैं सब में रात दिन का समान चक्र चलता रहता है जिसमें 12 घंटे की रात होती है और 12 घंटे का दिन होता है लेकिन जैसा कि आप जानते हैं हमारा पृथ्वी अपने अक्ष पर सीधी नहीं है बल्कि वह थोड़ी सी झुकी हुई है यानी कि हमारी पृथ्वी साडे 23 :30डिग्री अपने अक्ष पर से झुकी हुई है जिसके कारण नॉर्थ पोल में स्थित इन देशों में निरंतर सूर्य की किरण पड़ती रहती हैं नार्थ पोल पर जितनी भी देश मौजूद हैं उन पर सूर्य की तिरछी किरण 24 घंटा पड़ती रहती है जिस वजह से यहां पर रात नहीं होती है और ठीक इसके विपरीत जब पृथ्वी सूर्य के ऑपोजिट साइड में चली जाती है तो इन देशों में कई महीनों तक रात होती रहती है क्योंकि 24 घंटे में किसी भी टाइम सूर्य की किरण नहीं पहुंच पाती है जिसके कारण या देश कई महीनों तक अंधेरों में डूबा रहता है आशा करता हूं कि आप समझ गए होंगे कि इन देशों में लंबे समय तक दिन और लंबे समय तक रात क्यों होते हैं

Latest articles

Related articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×