WhatsApp Channel Link

Bharat Nepal: नेपाली नागरिकों की बड़ी मुश्किल भारत से ₹100 से ज्यादा सामान ले जाने पर इतना लग रहा है शुल्क

भारत और नेपाल का रिश्ता काफी पुराना है भारत और नेपाल के लोग एक दूसरे को काफी सम्मान देते हैं लेकिन आज हम आपको बताने वाले हैं कि नेपाल सरकार की एक फैसले के बाद नेपाली नागरिक काफी परेशान दिखाई दे रहे हैं दूसरी तरफ भारत के दुकानदार भी परेशान हैं

नेपाल सरकार के द्वारा भारत से ₹100 से ज्यादा के सामान खरीद कर नेपाल में ले जाने पर शुल्क देना होगा जिसको लेकर नेपाली नागरिक सरकार पर काफी खफा दिखे वही नेपाली नागरिक का कहना है कि हम लोग भारत से जो सामान खरीदते हैं काफी सस्ता पड़ता है वही नेपाल में महंगाई इतना ज्यादा है कि जो सम्मान यहां ₹5 का मिलता है वह नेपाल में ₹25 का मिलता है यही वजह है कि हम लोग यहां से सामान खरीदते हैं लेकिन नेपाल सरकार के इस फैसले के बाद भारतीय बाजार पर भी असर देखने को मिल रहा है,

नेपाल बॉर्डर पर स्थित रक्सौल जनकपुर बहराइच महाराजगंज आदि नेपाल इंडिया बॉर्डर पर अब चेकिंग बढ़ा दी गई है क्योंकि नेपाली नागरिक जो बॉर्डर क्षेत्रीय में है वह भारत से ही खरीदारी करते है लेकिन सरकार के एक फैसले के बाद अब भारतीय दुकानदार भी परेशान हो गए हैं भारतीय दुकानदारों का कहना है कि नेपाली ग्राहकों से हम लोगों की दुकानदारी अच्छी चलती है लेकिन नेपाल सरकार के इस फैसले से हम लोगों का दुकानदारी भी अब चौपट हो रहा है वही बात की जाए यह नियम की तो यह नियम पुरानी है लेकिन इसे कड़ाई से पालन नहीं किया जा रहा था लेकिन नेपाल सरकार के आदेश पर अब इस नियम को कड़ाई से पालन की जा रही है नेपाल सरकार का साफ यह कहना है कि नेपाल के व्यापारियों को इससे काफी नुकसान हो रहा था क्योंकि जो नेपाली नागरिक हैं वह भारत से सामान लेकर आ रहे थे और नेपाल के नागरिकों को नुकसान होगा और सरकार को टैक्स भी नहीं मिल रहा था,

वहीं कुछ एक्सपर्ट मानते हैं कि नेपाल सरकार या भारत के सामानों पर प्रतिबंध लगाने के लिए कर सकती है चाइना नेपाल पर धीरे-धीरे अपना मार्केट में कब्जा जमा रहा है इस वजह से नेपाल इस तरह का कड़े कदम उठा रहा है लेकिन आपको बता दे नेपाल और भारत का रिश्ता काफी पुराना है नेपाल और भारत का रिश्ता को लोग रोटी बेटी के नाम से जानते हैं बदलते समय में नेपाल लगातार अपना नियम बदल रहा है वही बात करें भारत और नेपाल के बीच में वीजा पासपोर्ट की कोई जरूरत नहीं होती मात्र एक पहचान आईडी दिखाकर भारत के लोग नेपाल में जाते ते है नेपाल के लोग भारत में आते हैं

AD4A