![](/wp-content/uploads/2022/08/2860b4e0-628c-45d5-9641-7d81ee9cd527-1024x484.jpg)
आजादी के 75 साल पूरे होने के बाद देशभर में 1 साल तक अमृत महोत्सव के तहत तमाम कार्यक्रम आयोजित किए गए आज आजादी के 76 साल पूरे होने पर हर घर तिरंगा अभियान चलाया गया जिसमें पूरे भारत वासियों का खास सहयोग रहा |
![](/wp-content/uploads/2022/08/68a1e6ab-d465-4e25-af33-be10c316d027-1024x484.jpg)
जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुंठपुर के द्वारा स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर स्कूल के द्वारा सुबह प्रभात फेरी निकाला गया बैकुंठपुर ग्राम पंचायत को बच्चों के द्वारा हाथ में राष्ट्रीय ध्वज को लेकर गगनभेदी नारों के साथ भ्रमण किया गया विद्यालय पहुंचकर प्रधानाचार्य के द्वारा ध्वजारोहण किया गया जिसके बाद राष्ट्रीय गान गाया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के प्रबंधक श्री अजय कुमार गुप्ता प्रधानाचार्य अवनींद्र कुमार त्रिपाठी एवं समस्त विद्यालय के अध्यापक का विशेष सहयोग रहा शेषनाथ कुशवाहा, कमलेश कुमार दिवाकर, रामप्रवेश सिंह ,राम आशीष जी ,जगदीश कुमार शुक्ला, अनुज कुमार सिंह,emmadin, शिव नारायण सिंह, ज्योत्सना ओझा,कर्णिक, अमर नाथ यादव, कृष्ण कुमार सिंह, दुर्गेश तिवारी, संजय पासवान, उदयभान, दिनेश, उमेश शर्मा ,आदि उपस्थित रहे