इस तरीके से YouTube पर बढाए Subscribers पैसा और नाम दोनों मिलेगा

हम सब जानते हैं कि YouTube पर वीडियो बनाकर लोग फेमस भी हो रहे हैं और अच्छा खासा पैसा भी कमा रहे हैं लेकिन आज लाखों लोग ऐसे हैं जो युटुब पर वीडियो बनाकर डालते हैं लेकिन ना तो उनका वीडियो पर व्यू आता है नहीं उनके सब्सक्राइबर बढ़ते हैं कुछ तरीके हैं जिन्हें अपना कर आप अच्छा सब्सक्राइबर ला सकते हैं।

दुनिया भर में YouTube प्लेटफार्म काफी प्रचलित है क्योंकि एक ऐसा वेबसाइट है जो दुनिया के 90% लोग इस वेबसाइट पर प्रतिदिन आते हैं और अपने मंद पसंद वीडियो देखते हैं गाना सुनते हैं फिल्म देखते हैं और इस पर ज्यादा दर्शक आने की वजह से यूट्यूब वेबसाइट से कमाई भी होती है वहीं भारत में बात करें तो आज लाखों लोग ऐसे हैं जो YouTube पर वीडियो बनाकर अपलोड करते हैं और अच्छा खासा पैसा भी कमाते हैं और फेमस भी है लोग उनको पहचानते भी हैं एक सेलिब्रिटी के तौर पर लोगों उनेहे देखते हैं यह चीज आप भी कर सकते हैं बस कुछ तरीका अपना होगा सब्सक्राइबर और व्यूअर बढ़ा सकते हैं।

YouTube पर subscribers कैसे बढ़ाए

यूट्यूब पर सबसे पहले आपको एक अच्छा सा नाम चुने जो आपके चैनल के कंटेंट की सटीक हो वीडियो बनाते समय क्वालिटी को विशेष मेंटेन रखें बहुत से लोग होते हैं जो वीडियो बनाते समय क्वालिटी को मेंटेन नहीं करते हैं वीडियो का जान होता है ऑडियो ऑडियो को साफ सुथरा एकदम अच्छी क्वालिटी में रखें जिसे सुनने में किसी को दिक्कत ना हो उसके बाद आपको थंबनेल आकर्षित बनाना चाहिए जिससे जब भी यूट्यूब इंप्रेशन किसी को दिखे तो वह आपकी वीडियो पर क्लिक करें जितनी ज्यादा क्लिक होगा उतना ज्यादा आपकी वीडियो वायरल होगी और सब्सक्राइबर भी आएंगे।

आजकल यह भी देखा जा रहा है कि YouTube हो या अन्य वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म हो जहां पर शॉर्ट वीडियो की शॉर्ट वीडियो लोग खूब देख रहे हैं घंटों बिता दे रहे हैं लोग शॉर्ट वीडियो देखते हुए तो यूट्यूब पर भी शॉर्ट वीडियो प्रतिदिन कम से कम एक अवश्य अपलोड करें जिससे आपकी शर्ट वायरल होती है तो आप के सब्सक्राइबर काफी तेजी से बढ़ेंगे जिसका लाभ आपको होगा।

तीसरा तरीका यह है कि आपको अपने यूट्यूब चैनल पर किसी तरह की कॉपीराइट कंटेंट नहीं अपलोड करना है जब आप अपना वीडियो अपलोड करें तो यह तय करें कि आपकी YouTube चैनल पर किस टाइप के व्यूअर आ रहे हैं इस टाइप का वीडियो आप ज्यादा अपलोड करें चाहे शॉर्ट हो या लॉन्ग हो अपनी वीडियो को दोस्तों और व्हाट्सएप ग्रुप फेसबुक ग्रुप में शेयर करें जिससे आपकी भी व्यूज बढ़ेंगे।

YouTube चैनल कैसे करें monetize

YouTube चैनल को monetize करने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी कुछ लोगों का चैनल बिना मेहनत का भी मोनेटाइज हो जाती है लेकिन उदाहरण के तौर पर आपको बताएं तो जैसे आप विद्यालय में जाते हैं पढ़ने के लिए धीरे-धीरे आपको सब कुछ आसान लगने लगता है इसी प्रकार एक यूट्यूब चैनल होता है जब इस पर आप वीडियो अपलोड करने लगेंगे इसके बारे में पूरी जानकारी आपको धीरे-धीरे हो जाएगी और आप अच्छा कंटेंट बनाने लगेंगे यूट्यूब के नियम के अनुसार आपको एक साल में 1000 सब्सक्राइबर 4000 घंटा वॉच टाइम या मिलियन में शॉर्ट वीडियो का व्यूज होना चाहिए या यूट्यूब का नियम है साथ में आपके चैनल पर किसी तरह की कॉपीराइट स्ट्राइक गाइडलाइन स्ट्राइक या कॉपीराइट कंटेंट यानी वीडियो नहीं होनी चाहिए उसके बाद आप अप्लाई करेंगे यूट्यूब की टीम आपकी चैनल का रिव्यू करेगी समीक्षा करेगी उसके बाद आपको मोनेटाइजेशन ऑप्शन ऑन कर दिया जाएगा तब आप अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते हैं उम्मीद करते हैं दिए हुए जानकारी से आप संतुष्ट होंगे तो आगे भी इस लिंक को शेयर करें

AD4A