भरकस आप कोशिश करें कि झंडे को कोई नुकसान ना पहुंचे अगर कोई नुकसान पहुंच भी जाता है तो आप इन 2 तरीकों से सम्मान के साथ नष्ट कर सकते हैं
(1) दफन करना
(2) जलाना
पहला तरीका अब कैसे करना है दफन
कोशिश करें कि झंडे को कोई नुकसान ना हो अगर कोई नुकसान पहुंच जाता है तो आप अपने तरीके से यानी एक एकांत जगह पर इसे नष्ट कर सकते हैं
अगर झंडा ऐसी हालत में है कि इसे ठीक नहीं किया जा सकता तो इसे दफन कर सकते हैं एक लकड़ी के बॉक्स में झंडे को सम्मान के साथ रखें बिल्कुल साफ जगह पर जमीन में इस बॉक्स को दफन कर दें इसके बाद उस जगह पर 2 मिनट तक मौन रखे
दूसरा तरीका कैसे जलाना है
एक साफ सुथरा जगह पर लकड़ी बिछाए और उस पर तिरंगे को सामान के साथ रखें और फिर ऊपर से लकड़ी रखे और आग जला दे झंडे को इस तरह से रखें कि वह दिखाई ना दे अन्यथा यह कानूनी अपराध है इस तरह जलाएं की झंडा बाहर ना दिखे अन्यथा आपको जेल की हवा खानी पड़ सकती है एक सम्मान के साथ झंडे को को आग में डालना है
विशेष ध्यान देने वाली बातें
और एक बात को विशेष ध्यान दें झंडा को तभी जला सकते हैं जब वह पूरी तरह से खराब हो चुका हो
अन्यथा आप को 3 साल की सजा हो सकती है इन सब बातों का विशेष ध्यान दें भरकस कोशिश करेंगी झंडे को कोई नुकसान ना पहुंचे अगर पहुंच भी जाता है तो इसको एक सम्मान तरीके से जलाएं
अगर कोई तिरंगे का अपमान करता है तो क्या सजा हो सकती है
अगर कोई व्यक्ति तिरंगे का अपमान करता है या खुले तरीका में जलाता है या फिर उसे पैर से कुचलता है इस तरह का कोई भी व्यक्ति पब्लिकली में ऐसा गंदा काम करता है तो उसे 3 साल का जेल और कुछ जुर्माने की सजा हो सकती है तो इन सब बातों को आम विशेष ध्यान रखें क्योंकि तिरंगा देश की शान होती है और इसको पब्लिकली में कुचलना जलाना ऐसा आप काम करते हैं तो आपको देश द्रोही के अपराध में आपको गिना जाएगा और देशद्रोही के अपराध में आपको कई प्रकार की सजा दी जा सकती है जैसे आप की नागरिकता भी छीनी जा सकती है तो इन सब बातों को आप विशेष ध्यान रखें
तिरंगे यानी झंडे को घर के दूसरे कामों में इस्तमाल करना सही है या गलत
अगर आपके मन में इस तरह की बातें आ रही हैं कि हम झंडे को घर के दूसरे काम में में इस्तेमाल कर सकते हैं तो यह बिल्कुल गलत है आप झंडे को घर के अन्य किसी कामों में इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं जैसे कुछ पॉइंट मैं आपको बता देता हूं इसे परदे के तौर पर टेबल इमेज को ढकने के लिए गाड़ी और ट्रेन में लपेटने के लिए किसी भी बिल्डिंग में कवर के तौर पर तिरंगे का इस्तेमाल नहीं कर सकते अगर आप इस्तेमाल करते हैं और आप पकड़े जाते हैं तो आपको उसकी जुर्माना और जेल की सजा हो सकती है
तिरंगे को घर पर रखने का कुछ नियम
अगर आप तिरंगे को घर की छतों पर लगाए रखे हैं या घर पर ही फहरा रहे हैं तो इन सब बातों को विशेष ध्यान दें तिरंगे को फहराने के बाद उसे पूरे आदर और सम्मान के साथ धीरे से उतारे तिरंगे को ऐसी जगह ना रखे जाहा नुकसान पहुंचता हो या गंदा हो जाए तिरंगे का संपर्क किसी भी हालत में जमीन या पानी से नहीं होना चाहिए और अगर आप घर की छतों पर तिरंगा लगा रहे हैं तो इन चीज का ध्यान दें कि उससे ऊपर अन्य कोई धार्मिक झंडा ना हो या ऐसी जगह तिरंगा ना लगाएं जहां उससे ऊपर कोई झंडा लगा हो या तो तिरंगा को ही उससे ऊपर रखें
झंडे से जुड़ी कुछ दूसरे नियम
कभी भी झंडे पर कोई दूसरी फोटो या प्रिंटिंग नहीं बननी होनी चाहिए फटा हुआ और मेला झंडा नहीं फहराया जा सकता अगर झंडे का रंग फीका पड़ गया तो इन्हें नहीं फहराना चाहिए तिरंगा को कभी भी झुकार कर नही रखना चाहिए जहां तिरंगा फहराया जा रहा है उसके साथ कोई दूसरा झंडा उससे ऊपर नहीं होना चाहिए जिस जगह पर तिरंगा झंडा फहराया जा रहा है वहां इसके साथ कोई दूसरा झंडा है इससे ऊपर नहीं होनी चाहिए इससे कम या बिल्डिंग पर झंडा लगा हो उस पर किसी तरह का विज्ञापन नहीं होना चाहिए