होली पर हुड़दंग और कार या बाइक स्टंटबाजी किया तो होगी यूपी सरकार सख्त एक्शन मुड़ मे

यूपी सरकार एकदम सख्त नजर आ रही है आपको बता दे कि होली के पावन त्यौहार पर सरकार का आदेश है की होली पर बाइक या कार से स्टैंड बाजी की तो गाड़ी जप्त हो जाएगी और साथ ही में ड्राइविंग लाइसेंस भी निरस्त कर दिया जाएगा होली की तैयारी बैठक में यह निर्देश दिया गया है शांति व्यवस्था से और विशेष सतर्कता बरते और साथ ही मे उन्होंने बैठक में सभी अपर नगर मजिस्ट्रेट व तहसीलों में तैनात उप जिलाधिकारियों को क्षेत्र में पेट्रोलिंग करने का भी निर्देश दिया है होलिका दहन स्थलों को अवश्य देख लें

होलिका दहन के संबंध में कहीं पर कोई विवाद है तो उससे समय रहते ही निस्तारित कर दें जल संस्थान के अधिकारी पानी के टैंकर निर्धारित स्थलों पर लगाने की पूरी व्यवस्था करें और रिजर्व में भी रखें त्यौहार के मौके पर बिजली गुल ना हो साथ ही में उन्होंने यह भी कहा है की होली का दहन स्थलों पर यह देख लिया जाए कि बिजली खंबे केबल और तार पर्याप्त ऊंचाई पर हो साथ ही उन्होंने यह भी कहा है जिलाधिकारी ने लेसा के इंजीनियरों और एसडीओ को होलिका दहन स्थलों का निरीक्षण करने को कहा है उसके बाद उनको लिखित रूप में देना होगा कि ठीक से निरीक्षण कर लिया है पर्व से पहले थाना स्तर पर शांति व्यवस्था कमेटियों की बैठक करने का निर्देश है प्रमुख जिलों पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिया गया है

परिवहन निगम चलाएंगे 2065 अतरिक्त बस

आपको बता दें कि लखनऊ में होली पर यात्रियों को सुविधा के लिए परिवहन निगम ने 2065 अतिरिक्त बसों को चलाएंगे परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि 7 और 8 मार्च को सभी क्षेत्रों के लिए अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गई है प्रयागराज क्षेत्र में 140 कानपुर में 60 मुरादाबाद में 150 बरेली में 50 देवी पाटन में 40 आजमगढ़ में 50 लखनऊ में 60 समेत अन्य जिलों में भी व्यवस्था की गई है
आपको बता दें कि अन्य जिलों में भी यात्रियों के लिए अधिक बसों की सुविधा चालू की गई है या 7 और 8 मार्च के लिए अलग से उसकी व्यवस्था की गई है कि यात्रियों को किसी प्रकार का दिक्कतों का सामना ना करना पढ़ें

एफएसडीए का अभियान

आपको बता दें कि एफएसडीए यानी खाद सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन को अभियान चलाने के लिए निर्देश दिया गया है साथ ही में उन्हें यह भी कहा गया कि विशेष तौर पर खोवा मिठाइयों और अन्य नमकीन आदि के नमूने को लेकर प्रयोगशाला में भेजें साथी में उन्होंने बताया कि मिठाइयां खोवा अन्य चीजें जो भी खाने वाले हैं उनको प्रयोगशाला में भेजें जिन्हें जांच किया जाएगा और लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो हर चीज का ख्याल रखा जा रहा है यूपी सरकार सख्त एक्शन मोड में दिख रही है

AD4A