देवरिया विकास भवन से स्टेडियम तक निकली भव्य तिरंगा यात्रा

हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत आज एक बृहत तिरंगा रैली ग्राम्य विकास राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम, सांसद सलेमपुर रविन्द्र कुशवाहा, विधायक सभाकुँवर कुशवाहा, एमएलसी रतनपाल सिंह, जिलापंचायत अध्यक्ष गिरीश चन्द्र तिवारी, जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा की अगुवाई में विकास भवन से स्वर्गीय रविन्द्र किशोर शाही स्टेडियम तक निकली। तिरंगा रैली ने आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा फहराने के लिए जनपदवासियों को प्रेरित किया।

रैली में बाल विकास विभाग के कार्मिक, एनसीसी व स्काउट के छात्र, जिला विद्यालय निरीक्षक के विभिन्न विद्यालयों के छात्र, पीआरडी के जवान, ग्राम विकास विभाग के कार्मिक, मनरेगा के कार्मिक, लघु सिंचाई, पशुपालन, समाज कल्याण, सहायक निबंधक सहकारिता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, श्रम विभाग, मत्स्य विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी कार्यालय व विकास भवन में स्थित समस्त कार्यालयों के कार्मिकों ने प्रतिभाग किया।

स्काउट बैंड, एनसीसी, स्कूली छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति का जज़्बा दिखाया। वंदे मातरम, जय जवान जय किसान, भारत माता की जय के नारों से शहर गुंजायमान रहा। मेरा रंग दे बसंती चोला.. ए मेरे वतन के लोगों सहित दर्जनों देशभक्तिपूर्ण गीतों ने राष्ट्रवाद की अलख जगा दी। महात्मा गांधी, नेताजी सुभाषचंद्र बोस, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, राजगुरु, सुखदेव सहित अमर शहीदों के जयकारे ने माहौल को अत्यंत प्रभावपूर्ण बना दिया। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने भी बड़ी संख्या में भागीदारी निभाई। तिरंगा रैली विकास भवन से प्रारंभ होकर कलेक्ट्रेट, बस अड्डा होते हुए स्टेडियम पहुँची।

मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने रैली में प्रतिभाग करने के लिए लोगों का आभार व्यक्त किया और आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाने की अपील की।

इस दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी अमृत लाल बिंद, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) नागेंद्र कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) कुँवर पंकज, जिला विकास अधिकारी रवि शंकर राय, डीसी मनरेगा बीएस राय, डीआईओएस विनोद कुमार, बीएसए हरिश्चंद्र नाथ, डीपीआरओ अविनाश कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्णकांत राय, अपर मुख्य अधिकारी ज्ञानधन सिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी शशि सिंह, डीएसटीओ मनोज श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।

AD4A