लंबे इंतजार के बाद गोरखपुर पूर्वांचल के लोगों के लिए खुशखबरी गोरखपुर से लखनऊ के बीच चलेगी देश की पहली हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत जिसको लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही है,
गोरखपुर में 7 जुलाई को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का कार्यक्रम प्रस्तावित है जिसको लेकर तैयारियां चल रही है वही गोरखपुर से वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Express )को लखनऊ और प्रयागराज तक चलाने का योजना बन रहा है जिसको लेकर रेल प्रशासन के अधिकारी तैयारियों में जुट गए हैं हो सकता है कि 7 जुलाई को प्रधानमंत्री वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा दें
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दी डीआरएम ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक का गहनता से निरीक्षण किए और सम्बंधित अधिकारियो को जरूरी सुझाव दिए
वहीं जानकारों का कहना है कि शनिवार को प्रबंधक प्लेटफार्म नंबर 1 से गोरखपुर अयोध्या रेलवे मार्ग का निरीक्षण कर सकते हैं वंदे भारत ट्रेन संचालक को लेकर परिचालन सहित संबंधित सभी विभाग के अधिकारी युद्ध स्तर पर कार्य में जुटे हुए हैं वंदे भारत की रेक की मरम्मत और रखरखाव से लगायत उद्घाटन समारोह को सफल और ट्रेन संचालक तक संबंधित कार्यों की निगरानी शुरू हो गई है,
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चेन्नई के रेलवे कोच फैक्ट्री से वंदे भारत ट्रेन को गोरखपुर के लिए रवाना कर दिया गया है उम्मीद है कि आज शाम तक वंदे भारत एक्सप्रेस गोरखपुर जंक्शन पर पहुंच जाएगी उम्मीद लगाया जा रहा है कि इस ट्रेन का सोमवार कोर्ट ट्रायल भी हो सकता है
गोरखपुर से इन रूटों पर चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस
जानकारों का कहना है कि अयोध्या के रास्ते गोरखपुर से लखनऊ और प्रयागराज के बीच में चलने की तैयारी चल रही है रेलवे प्रशासन ने ट्रेन की समय सारणी और रूट ठहराव का प्रस्ताव तैयार कर लिया है प्रस्ताव के अनुसार यह ट्रेन सुबह 7:00 बजे से गोरखपुर से रवाना होगी और अयोध्या लखनऊ होते हुए दोपहर 2:00 बजे तक प्रयागराज पहुंचेगी , लेकिन अभी तक इसका आधिकारिक पुष्टि नहीं हुआ है जानकारों का कहना है कि प्रस्ताव में अभी कुछ संशोधन भी हो सकता है और ट्रेन को अभी गोरखपुर और लखनऊ के बीच में भी चलाया जा सकता है बाद में इसे प्रयागराज तक जोड़ा जाएगा
अभी वंदे भारत ट्रेन गोरखपुर लखनऊ के बीच में किराया भी तय नहीं हुआ है , मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सोमवार तक वंदे भारत की ठहराव समय सारणी और किराए का फाइनल रिपोर्ट आ सकता है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम 7 जुलाई को गोरखपुर और कुशीनगर जनपद में है उमीद लगाया जा रहा है कि प्रधानमंत्री वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं |