गोरखपुर लोकसभा सीट के सपा प्रत्याशी काजल निषाद की बिगड़ी तबीयत गोरखपुर से लखनऊ रेफर

सपा नेत्री और गोरखपुर लोकसभा सीट से सपा की प्रत्याशी काजल निषाद की अचानक तबियत बिगड़ गई डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद लखनऊ रेफर कर दिया है।

गोरखपुर सदर लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी काजल निषाद का शुक्रवार को अचानक तबीयत खराब हो गया समाजवादी पार्टी के नेताओं के द्वारा गोरखपुर में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने दो दिन तक काजल निषाद का इलाज किया है अचानक रविवार को उनका तबीयत और ज्यादा खराब हो गया इसके बाद डॉक्टरों ने परिजन को इसकी जानकारी दी डॉक्टरों के सलाह पर परिजन काजल निषाद को एंबुलेंस के जरिए लखनऊ लेकर पहुंचे।

समाजवादी पार्टी के नेताओं का कहना है कि डिहाइड्रेट होने की वजह से उनकी अचानक लड़खड़ा कर गिर गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था डॉक्टर के सलाह पर परिजनों ने लखनऊ लेकर पहुंचे हैं साथी सपा के मीडिया प्रभारी राजू तिवारी ने बताया कि काजल निषाद अस्वस्थ है उनकी खबर पाकर पार्टी के नेता अस्पताल पहुंचे जहां उनका हाल-चाल लिया वहीं पार्टी के कुछ नेता उनके साथ लखनऊ गए हैं एंबुलेंस में काजल निषाद के पति और परिजन है साथ में दूसरे गाड़ी में सपा के नेता उनके साथ लखनऊ गए हैं।

आपको बता दे काजल निषाद टीवी सीरियल में भी काम कर चुकी है जो अब समाजवादी पार्टी के टिकट से गोरखपुर में उम्मीदवार घोषित की गई है अचानक तबीयत खराब होने से लोग काफी परेशान दिखे।

कुछ लोगों का यह कहना है कि काजल निषाद को अचानक हार्ट अटैक की शिकायत आई उन्हें तत्कालीन अस्पताल में भर्ती कराया हालांकि अभी तक यह नहीं पता चला कि काजल निषाद को आखिर क्या दिक्कत है और क्यों उन्हें गोरखपुर से लखनऊ डॉक्टर ने रेफर किया है।

इस समय लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टी तैयारी में जुटी हुई है उनके प्रत्याशी एक-एक मतदाता के पास जाकर अपने पक्ष में वोट मांगने का कार्य कर रहे हैं ऐसे में काजल निषाद की तबीयत खराब होना काफी दुखदाई है, काजल निषाद दो बार चुनाव लड़ चुकी हैं मीडिया रिपोर्ट की माने तो काजल निषाद 2012 में कांग्रेस की टिकट पर गोरखपुर ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र से लड़ी थी लेकिन हार गई इसके बाद 2022 विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने काजल निषाद को कैपियरगंज से विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया था, लेकिन काजल निषाद को हार का सामना करना पड़ा।

AD4A