WhatsApp Channel Link

Dream11: से दो करोड़ जीता एक शख्स के साथ हुआ फ्रॉड साइबर पुलिस धर दबोचा ऐसी गलती कभी ना करें

यह खबर सभी लोगों के लिए महत्वपूर्ण है जितने भी लोग dream11 पर मैच लगाते हैं क्योंकि एक विनर के साथ बहुत बड़ा फ्रॉड हो गया है तो यह खबर आपके लिए है कहीं आपके साथ भी हो सकता है ऐसा फ्रॉड इससे आप बच सकते हैंतो आपको बता दें कि एक आरोपी dream11 पर करोड़पति बनाने वाले लोगो साथ करता था फ्रॉड और उस पैसे को लूट लेता था किस विनर के साथ ऐसा किया है किस को पुलिस ने पकड़ा है सारी बातें जानते हैं डिटेल में

आरोपियों ने अनिल साहू के साथ इस तरह से किया था फ्राड

तो एक मैच हुआ था 4 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच और इस मैच में अनिल साहू ने 2 करोड रुपए जीत गय जो कि हरियाणा के हैं लेकिन उसके साथ बड़ा फ्रॉड हो गया जैसे ही मैच खत्म हुआ वह विनर हो चुका था अनिल साहू और उसके अकाउंट में दो करोड़ के अमाउंट सो करने लगी थी उसी दौरान कुछ देर बाद जैसे वह फिर अपना अकाउंट खोलते हैं और अकाउंट लॉगिन करते हैं तो लॉगिन ही नहीं हो रही थी क्योंकि वह फ्रॉड का शिकार बन चूके थे

आरोपियों ने फ्रॉड के लिए ऐसी गेम प्लानिंग बनाई

आपको बता दें कि यह दो आरोपी किसी मिनी बैंक के डायरेक्टरों के साथ मिलकर dream11 के विनर के साथ यह ठगी करते थे वहीं डेढ़ करोड़ की ठगी करने ही वाले थे तभी साइबर क्राइम पुलिस को पता चलता है और उसने सतर्कता दिखाते हुए ठगी होने से बचा लिया

आरोपी कैसे हैं ठगी करते थे विनर्स के साथ

तो आपको बता दे आरोपियों ने विनर्स अनिल साहू के नंबर को पोर्ट करा कर जीमेल को हैक कर लिया और उसके बाद उन्होंने मैसेज किया dream11 कंपनी के नाम पर और उससे उसकी पूरी डॉक्यूमेंट मंगा लिया और आईडी ले ली और उसी आईडी से उसके नंबर को पोर्ट करा लिया और उस नंबर को एयरटेल में पोर्ट करा दिया उसके बाद उन्होंने और बुधमित दिखाते हुए जीमेल को भी हैक कर लिया और dream11 के वैलिड में जो पैसे पड़े हुए थे 14789800 रूपए इन्हें निकालने की कोशिश की और उसी दौरान जब अनिल साहू अपनी आईडी को लॉग इन कर रहे थे तो वह लॉगिन नहीं हो पा रहा था क्योंकि आरोपियों ने उनका जीमेल अपने मोबाइल में लॉगिन कर रखा था और तुरंत इसकी जानकारी उसने साइबर पुलिस को दी और पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए dream11 को मेल किया और इन पैसों को ट्रांसफर रोकने के लिए कहा और इस पैसे को ट्रांसफर नहीं करना है ऐसी बातें उन्होंने लिखकर dream11 को मेल किया फिर उस दोनों आरोपियों को पकड़ा जाता है और उनसे पूछताछ की जाती है इसकी खुलासा होती है कि वह कैसे फ्रॉड कर रहे थे

Dream11 फ्रॉड से ऐसे बचें

तो आपको बता दें कि अगर भविष्य में या कभी आप भी विनर होते हैं तो आपके साथ भी हो सकता है फ्रॉड तो आप इन बातों को बेहद महत्वपूर्ण तरीके से जान ले सबसे पहली बात कि dream11 किसी को भी अपनी तरफ से कॉल नहीं करती है और किसी से ना ही उसका आईडी और जीमेल मांगती है इसलिए अगर आप अगर विनर बन जाते हो तो आपसे अगर कोई बोले कि आप अपना आईडी और यह डॉक्यूमेंट सब भेजो तो ऐसा कतई ना करें क्योंकि आपके साथ भी ऐसा फ्रॉड हो सकता है

AD4A