देवरिया के किसान ने ऑर्गेनिक खेती के लिए लगाया 42 लाख रुपए|Deoria’s farmer spent Rs 42 lakh for organic farming

पूरी दुनिया भर में केमिकल की वजह से बीमारी बढ़ गई है किसान ज्यादा पैदावार के लिए व किट पतंगों को हटाने के लिए केमिकल वाली जहर व टॉनिक फसल में डालता है ज्यादा से ज्यादा पैदावार हो और अच्छी खासी मुनाफा हो लेकिन खाने वालों के लिए केमिकल से उगाई गई फसल या सब्जी काफी हानिकारक होती है जिस वजह से इस समय लोगों को तमाम बीमारियां हो रही है जैसे किडनी फैलियर शरीर पर दवाओं का असर ना होना शरीर में ताकत ना बनना तमाम ऐसी बीमारी है जो आज के जनरेशन के युवाओं को हो रहा है देखा जा रहा है कि इस समय हार्ट अटैक की भी बीमारी बढ़ गई है बात की जाए आज से 20 साल पुरानी तो बीमारियों से इतनी मौत नहीं होती थी जितनी अब हो रही है जिसका मुख्य कारण एक है हम अपने खाने पीने वाला समान पर ध्यान नहीं देते हैं जैसे सब्जी या अन्य सामान खाने जिसमें केमिकल ज्यादा प्रयोग होता है वह गंभीर बीमारियों का कारण बनती हैं बाजार में तमाम ऐसे किचन आयल जो हम जानते ही नहीं हैं ऑयल कैसे बना है उसमें कौन सा केमिकल है लेकिन स्वाद के लिए हम खूब खाते हैं वह हमें नुकसान पहुंचाती है।

इन सभी नुकसान से आप को बचाने के लिए देवरिया जनपद के लार नगर पंचायत के पास एक किसान ने 42 लाख रुपए लगाकर पारंपरिक खेती कर रहे हैं जिसमें केमिकल वाला दवा का प्रयोग नहीं होगा बाहरी कीट पतंगों से बचाने के लिए नेट से पूरी तरह से खेत को ढक दिया गया है जिससे बाहरी कीड़े नहीं लगेंगे और फसल को जहरीली कीटनाशक दवा की जरूरत नहीं होगी यही वजह है कि अब देवरिया जनपद के किसानों की जगह जगह चर्चा हो रही है जिसमें किसानों को अच्छी खासी मुनाफा भी हो रही है

AD4A