Deoria tourist palace: देवरिया के इस मंदिर के तालाब में नहाने से त्वचा रोगों से मिलती है मुक्ति

देवों के नगरी देवरिया इसे ऐसे ही नहीं कहा जाता है देवरिया जनपद में भी कुछ ऐसे स्थान है जहां पर दावा किया जाता है कि अलौकिक शक्ति आज भी मौजूद है जो लोगों के कल्याण के लिए काम करती है आज हम आपको बताने वाले हैं देवरिया जनपद के एक इसे मंदिर के बारे में जिसके परिसर में तालाब मौजूद है जहां स्नान करने से त्वचा संबंधित बीमारियों से मिलती है मुक्ति दूर-दूर से लोग आते हैं स्नान करने,

देवरिया जनपद के सलेमपुर क्षेत्र में एक ऐसा प्रसिद्ध मंदिर है इसके बारे में बताया जाता है कि भगवान श्री राम के समय का मंदिर है कुछ विद्वानों का कहना है कि इस मंदिर का जिक्र रामायण में भी किया गया है मैं बात कर रहा हूं सलेमपुर में स्थित परशुराम धाम मंदिर की यह मंदिर देवरिया जनपद और आसपास के जनपदों में काफी प्रसिद्ध है कहा जाता है कि यह दिव्या मंदिर की मान्यता हजारों वर्षों पुराना है जहां लोगों का आस्था जुड़ा हुआ है परशुराम धाम मंदिर में प्रतिदिन सैकड़ो लोग पूजा अर्चना करने जाते हैं लेकिन रहस्यमई तालाब के बारे में लोगों को उसे समय पता लगा जब

स्नान करने से त्वचा संबंधित बीमारी ठीक होने लगी लोगों का यह मान्यता है कि हजारों वर्षों से परशुराम धाम मंदिर स्थित तालाब में नहाने से त्वचा संबंधित बीमारी ठीक होता है जैसे दाद खाज खुजली फोड़ा फुंसी चर्म रोग आदि बीमारियों का ठीक होने का दावा किया जाता है लोगों का कहना है कि भगवान राम जनकपुर जाते वक्त इस मंदिर में विश्राम किए थे और तालाब परिसर में सुबह स्नान कर जनकपुर के लिए निकल गए थे यही वजह है कि या रहस्यमई तालाब आज के लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है

मंदिर की पुजारी के द्वारा बताया जाता है कि तालाब में लोग रविवार और शनिवार को दूर-दूर से स्नान करने आते हैं लोग अपनी त्वचा संबंधित बीमारियों को ठीक करने के लिए आते हैं लोगों का आस्था और यह मान्यता क्षेत्र में काफी प्रसिद्ध है वही पुजारी का यह भी कहना है कि यहां वही लोग आते हैं स्नान करने जिनकी त्वचा रोग काफी पुरानी होती है दवा से ठीक नहीं होपाता है वह लोग इस दिव्य तालाब में स्नान कर लाभ प्राप्त करते हैं,

यह मंदिर परशुराम धाम के नाम से जाना जाता है इस मंदिर में लोगों का आस्था बहुत है अगर आप भी इस मंदिर में दर्शन पूजन या अपनी चरम रोग बीमारी से संबंधित जाना चाहते हैं तो यहां जाने के लिए सलेमपुर आपको जाना होगा सलेमपुर से आप प्राइवेट गाड़ी लेकर मंदिर पर जा सकते हैं अगर आप देवरिया जनपद के बाहर से हैं तो आप जिला मुख्यालय पर बस ट्रेन की सुविधा से आकर सलेमपुर जा सकते हैं यहां से आप ऑटो रिक्शा से परशुराम धाम मंदिर पर जा सकते हैं,

खास बात यह है कि सरकार के द्वारा इस मंदिर को पर्यटक आस्थल के रूप में घोषित किया गया है जहां करोड़ों के लागत से पर्यटकों को ध्यान में रखते हुए निर्माण कराया जा रहा है

AD4A