Deoria Nikay Chunav 2023: देवरिया में मतदान के दिन भाजपा और सुभासपा प्रत्याशी में हुई मारपीट पुलिस ने किया बीच-बचाव

देवरिया जिले में नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण का मतदान हो रहा है जिसको लेकर जिले भर में पूरी सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है जहां मतदान हो रहा है वहां पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है कि किसी तरह का कोई अप्रिय घटना न घट जाए,

Amar ujala website

के द्वारा बताया गया है कि देवरिया जनपद में नगर निकाय चुनाव के मतदान के समय भाजपा प्रत्याशी और सुभासापा के प्रत्याशी के प्रतिनिधि के बीच बात विवाद हो गया भाजपा प्रत्याशी सुधा निगम के पति छठेलाल और सुबभासपा के प्रत्याशी मनोरमा देवी के पति भीड़ गए मौके पर भगदड़ मच गई वहीं सुरक्षा बल को लाठी भाजा ना पड़ा तब जाकर दोनों अलग अलग हुए ।

नगर निकाय चुनाव में मतदान के दौरान जमुनी चौराहे पर दोनों प्रत्याशी के पति आपस में भिड़ गए जिसके बाद दोनों तरफ से गाली-गलौज होने लगी जिसके बाद मौके पर पुलिस बल के द्वारा दोनों को हटाया गया भाजपा नेता छठेलाल निगम ने आरोप लगाया की सुभासप प्रत्याशी के पति जान से मारने की नियत से हम पर हमला किया जिसके बाद प्रशासन ने उन्हें सुरक्षा के लिए पुलिस दे दी,

सुभासाप के नेता लल्लन गुप्ता के द्वारा कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की गई है उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता सत्ता के बल पर मतदान में गुंडई करा रहे हैं , फिलहाल जमुनी चौराहा पर शांति से मतदान हो रहा है।

यह खबर अमर उजाला की वेबसाइट के अनुसार लिखी गई है

AD4A