Deoria News:देवरिया जनपद बनकटा थाना पुलिस ने सात गाड़ियों से 720 पेटियां वेद शराब किया बरामद

उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद के पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 6 लग्जरी वाहन और एक पिकअप से 720 पेटी अवैध शराब किया बरामद।

उत्तर प्रदेश के पड़ोसी राज्य बिहार में शराबबंदी की वजह से शराब तस्कर आए दिन यूपी की रास्ते बिहार में शराब की तस्करी करते हैं वहीं उत्तर प्रदेश की देवरिया जनपद की पुलिस इन तस्करों पर विशेष नजर रखती है जिस वजह से आज देवरिया जनपद के बनकटा थाना पुलिस को यह बड़ी कामयाबी हाथ लगी है मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर पुलिस ग्राम सभा जंजीराहा चेकिंग अभियान चलाकर 6 लग्जरी वाहन एक पिकअप मैं 720 पेटी अवैध शराब को बरामद किया है।

साथ में पुलिस ने चार अभियुक्त को गिरफ्तार किया है कब्जे में ली गई वाहनों की कीमत एक करोड़ से ज्यादा बताया जा रहा है कब्जे में ली गई 720 शराब की पेटियां जिसमें अंग्रेजी वह देसी शराब है इसकी अनुमानित कीमत 20 लाख रुपए बताई गई है।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्त की विवरण

गिरफ्तार किए गए अभियुक्त की विवरण इस प्रकार है 01.कृष्ण कान्त सिंह पुत्र ध्रुव सिंह नि0ग्राम-जंजीरहा थाना बनकटा जनपद देवरिया,
02.अनुप कुमार सिंह पुत्र रघुनाथ सिंह नि0ग्राम-जंजीरहा थाना बनकटा जनपद देवरिया,
03.चन्दन कुमार पुत्र बैजनाथ राय नि0ग्राम-शैदाबाद थाना फतेहपुर जनपद वैशाली (बिहार)
04.राहुल कुमार पुत्र मनोज राय नि0ग्राम बिड्डु पुर थाना बिड्डुपुर जनपद वैशाली (बिहार)

पुलिस के द्वारा इन गाड़ियों में शराब बरामद किया गया है

01.लग्जरी वाहन स्कार्पियो 06 BR28AA84, BR28P9500, BR01PJ2464, BR29PA4235, BR9PJ1572, BR28AB7077, पिकअप वाहन 01 BR29GA2668 (कीमत कुल 01 करोड़ रूपये)
02.देशी शराब 586 पेटी, अंग्रेजी शराब 106 पेटी, बीयर 28 पेटी कुल 720 पेटी (कीमत लगभग 20 लाख रूपये)
कुल बरामदगी कीमत लगभग 01 करोड़ 20 लाख रूपये

इस संबंध में देवरिया जनपद एसपी संकल्प शर्मा के द्वारा बताया गया कि देवरिया जनपद में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है पुलिस के द्वारा सातवाहन को जप्त किया गया है जिसमें 20 लाख का अवैध शराब मिला है 720 पेटी अवैध शराब बरामद किया गया है और चार को गिरफ्तार किया गया है गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।

देवरिया जनपद की पुलिस के द्वारा बिहार बॉर्डर स्थित सभी स्थानों पर विशेष अभियान चलाकर शराब तस्करों पर विशेष नजर रखी जाती है बॉर्डर क्षेत्र बनकटा थाना लार थाना बरियारपुर थाना बिहार बॉर्डर से सटे हुए हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

B News App Install करें